scriptBreaking-खाटू श्याम दर्शन के लिए जा रहे दो युवकों की मौत, तीन की हालत गंभीर | Food poisoning Two devotees Death of Chittor | Patrika News
खरगोन

Breaking-खाटू श्याम दर्शन के लिए जा रहे दो युवकों की मौत, तीन की हालत गंभीर

फूड पॉयजनिंग की आशंका, राजस्थान के चित्तौड़ की घटना, सनावद क्षेत्र के ढकलगांव से 25 जुलाई को 17 लोगों का जत्था हुआ था रवाना

खरगोनJul 27, 2021 / 01:14 pm

हेमंत जाट

Food poisoning Two devotees Death of Chittor

दोनों मृतक युवक

खरगोन.
सनावद क्षेत्र के ग्राम ढकलगांव से खाटू श्याम दर्शन के लिए जा रहे दो श्रद्धालुओं की राजस्थान के चित्तौड़ में फूड पॉयजनिंग के चलते मौत हो गई। वहीं तीन की हालत गंभीर बनी है और इन्हें उदयपुर रेफर किया गया है। घटना मंगलवार सुबह की बताई जा रही है।
जानकारी के अनुसार ढकलगांव से 17 श्रद्धालुओं का जत्था खाटू श्याम बाबा के दर्शन के लिए 25 जुलाई को गांव से रवाना हुआ था। यह लोग दो दिन पैदल चलकर चित्तौड़ के पास पहुंचे थे। रास्ते में खाना खाने के बाद पांच लोगों की तबीयत अचानक खराब हो गई। जिन्हें बार-बार उल्टियां होने लगी। दल में शामिल संजय चौधरी ने पत्रिका से चर्चा में बताया कि मंदसौर के समीप हम सभी लोगों ने पहले दिन एक ढाबे पर खाना खाया था। वहीं दूसरे दिन सभी ने दाल बाटी खाई। शाम होने पर नरेंद्र पिता रमेश (25) और रुपेश पिता एडू (29) को अचानक उल्टियां होना शुरु हो गई। दोनों को 108 की मदद से चित्तौड़ के जिला अस्पताल में भर्ती कराया। जहां दोनों ने दमतोड़ दिया। ईश्वर पिता रामेश्वर, जय पिता प्रभु और नीलेश पिता देवराम की हालत नाजुक बताई जा रही है। जिन्हें उदयपुर रेफर किया गया है।
गांव में सूचना मिलते ही मचा कोहराम

इधर, घटना की सूचना जैसे ही गांव में मिली, वैसे ही दोनों युवकों के परिवार में कोहराम मच गया। परिजन और ग्रामीण निजी वाहन से चित्तौड़ के लिए रवाना हुए। आगे की या
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो