bell-icon-header
खरगोन

Bomb Blast – खरगोन में बम बलास्ट, मच गई अफरातफरी, मौत के बाद पसरा मातम

खरगोन में बम बलास्ट

खरगोनJan 20, 2020 / 01:10 pm

deepak deewan

Khargone Bomb Blast Case

खरगौन. जिले में सोमवार को बड़ी घटना हुई। जिला मुख्यालय के पास बम ब्लास्ट हुआ। सुबह-सुबह हुई इस वारदात में मौत भी हो गई। बम ब्लास्ट के बाद पूरे क्षेत्र में अफराबफरी मच गई। इधर मौत के बाद गांव में मातम पसर गया।
बम विस्फोटे होने से एक बालक की मौत हो गई
बताया जा रहा है कि खरगौन जिला मुख्यालय के पास बलवाड़ा में हादसा हुआ। सोमवार सुबह 9 बजे बम बलास्ट की यह घटना हुई। जानकारी के अनुसार बम विस्फोट एक खेत में हुआ। यहां बम विस्फोटे होने से एक बालक की मौत हो गई। घटना बलवाड़ा के पुराने थाने के पीछे हुई है। मोहित पिता सुरेश की मौत हुई, जो कक्षा 6 वीं में पढ़ता था।
थाने के पीछे सीआईएसएफ की फायर रेंज है जहां फायरिंग की ट्रेंनिग होती है
थाने के पीछे सीआईएसएफ की फायर रेंज है जहां फायरिंग की ट्रेंनिग होती है। आशंका जताई जा रही है कि इस स्थान पर कोई हथगोला बालक को मिला जिसे वह उठाकर अपने खेत पर लेकर पहुंचा। कुछ देर बाद हथगोला फट गया। सूचना मिलने के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंची है। ब्लास्ट के कारणो का पता लगाया जा रहा है।

Hindi News / Khargone / Bomb Blast – खरगोन में बम बलास्ट, मच गई अफरातफरी, मौत के बाद पसरा मातम

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.