scriptदूसरे दिन भी जारी रहा खारक बांध प्रभावितों का प्रदर्शन, गूंजे नारे | Protest news khargone | Patrika News
खरगोन

दूसरे दिन भी जारी रहा खारक बांध प्रभावितों का प्रदर्शन, गूंजे नारे

28 घंटे कलेक्टोरेट में बैठे आदिवासी, विरोध गहराते देख प्रशासन ने कहा- बाहर बैठो यहां अनुमति नहीं है

खरगोनSep 06, 2018 / 01:42 am

राहुल गंगवार

patrika news

patrika news

खरगोन. मुआवजा व अन्य सुविधाओं की मांग को लेकर खारक परियोजना से प्रभावित खरगोन-बड़वानी जिले के सैकड़ों आदिवासियों का धरना आंदोलन जागृत आदिवासी दलित संगठन के बैनर तले दूसरे दिन बुधवार को भी लगातार जारी रहा। मंगलवार दोपहर करीब १२ बजे से कलेक्टोरेट कार्यालय के सामने दरी बिछाकर धरने पर बैठे प्रभावित बुधवार शाम 5 बजे तक भी टस से मस नहीं हुई। गगनभेदी नारे और हक के लिए प्रभावितों का जुनून नारों में जमकर गंूजा। बुधवार को विरोध प्रदर्शन की शुुरुआत सुबह चाय-पोहे के नाश्ते से शुरू हुई। जैसे-जैसे समय बढ़ा आंदोलन भी गहराता गया। इस बीच कई बार प्रभावितों की मान-मनुहार भी की गई, लेकिन वह नहीं माने। प्रशासन ने स्थिति को भांपते हुए २८ घंटे बाद प्रभावितां को कलेक्टोरेट कार्यालय के सामने से यह कहते हुए उठाया कि यहां बैठने की अनुमति नहीं दी जाती। प्रभावितों ने दरी उठाकर कलेक्टोरेट परिसर के बाहर तंबू ताना और नारे बुलंद किए। प्रभावितों ने बताया एक-दो दिन नहीं हक के लिए महीनेभर भी बैठना पड़े तो बैठेंगे।
मुआवजे की मांग पर अड़े हैं प्रभावित
संगठन के वालसिंह शस्ते, शिवराम कनासे, बलीराम सोलंकी आदि ने बताया जब तक हमें हमारा पैसा खातों में नहीं मिलता विरोध प्रदर्शन जारी रहेगा। इसके लिए यदि लंबे समय तक कामकाज छोड़कर मुख्यालय पर बैठना पड़े तो बैठेंगे।
महिलाओं ने गाए गीत, पुरुषों ने का उद्बोधन
कलेक्टोरेटसे बाहर धरने पर बैठे प्रभावितों ने कार्यालय के सामने से हटाए जाने के बाद ताबड़तोड़ अपना तंबू टीआईटी कॉम्प्लेक्स के सामने खड़ा कर दिया। महिलाएं अपनी मांगों को आदिवासी बोली के गीतों में गाकर सुनाती रही वही पुरुषों ने भी संबोधित करते हुए प्रभावितों में जोश भरा।
रातभर मच्छरों से जूझते रहे प्रभावित
इसके पूर्व मंगलवार-बुधवार की पूरी रात प्रभावित खुले आसमान के नीचे बच्चों को लेकर बैठे रहे। इस बीच बारिश भी हुई। प्रभावितों ने बताया मच्छरों से बच्चों व महिलाओं को ज्यादा परेशानी हुई।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो