scriptअवकाश लेकर आए अध्यापक, अपना हक मांगने के लिए की नारेबाजी, सौंपा ज्ञापन | teacher. Memorandum handed out rally under the banner of Teachers' Fed | Patrika News
खरगोन

अवकाश लेकर आए अध्यापक, अपना हक मांगने के लिए की नारेबाजी, सौंपा ज्ञापन

अध्यापक. शिक्षक महासंघ के बैनर तले रैली निकाल सौंपा ज्ञापन, 15 सूत्रीय मांगों के साथ ही की बर्खास्त किए गए 16 शिक्षकों की पुन: बहाली की मांग

खरगोनDec 10, 2019 / 08:28 pm

rohit bhawsar

अवकाश लेकर आए अध्यापक, अपना हक मांगने के लिए की नारेबाजी, सौंपा ज्ञापन

अध्यापक. शिक्षक महासंघ सदस्यों ने विभिन्न मांगों को लेकर एसडीएम अभिषेक गेहलोत को सौंपा ज्ञापन

खरगोन 20-50 फार्मुले के तहत प्रदेश के विभिन्न जिलों में 16 शिक्षकों को दी गई अनिवार्य सेवानिवृत्ति का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। शिक्षकों, अध्यापकों के संगठन लगातार विरोध दर्ज करा रहे हैं। हटाए गए शिक्षकों की पुन: बहाली की मांग के साथ 20-50 फार्मुले को वापस लिए जाने एवं लंबित मांगें पूरी करने के लिए प्रदर्शन कर रहे हैं। मंगलवार को जिला मुयालय पर विभिन्न अध्यापक संगठनों ने एकजुटता दिखाई। अध्यापक शिक्षक महासंघ के बैनर तले इकट्ठा हुए अध्यापकों ने प्रभावी रैली निकालते हुए मुयमंत्री के नाम 15 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन सौंपा। यहां आने के लिए अध्यपकों ने विधिवत अवकाश लिया।
टीआईटी कॉप्लेक्स परिसर से कलेक्टोरेट तक रैली के रूप में पहुंचे अध्यापकों ने नारेबाजी की। 15 बिंदुओं के सौंपे गए ज्ञापन के माध्यम से गोपीचंद सहिते, विनोद पंडित, अतीक खान, दिनेश पटेल, भारत डावर ने बताया इन मांगों को लेकर हमारा संघर्ष लगातार जारी है। अध्यापकों व शिक्षकों की प्रमुख मांगों में मृत अध्यापक संवर्ग के आश्रितों को बिना शर्त नियमित पद पर अनुकंपा नियुक्ति करने, राज्य शिक्षा सेवा प्रकोष्ठ में नियुक्त अध्यापक संवर्ग को 1 जुलाई 2018 से नई नियुक्तियां दिनांक से शिक्षा विभाग में समान कार्य. समान वेतन के तहत संविलियन करने, 20-50 फार्मुले के तहत की जा रही अनिवार्य सेवानिवृत्ति को रोकने व समस्त अध्यापक संवर्ग को नियमित पारिवारिक पेंशान का लाभ दिया जाए जैसी मांग प्रशासन के सामने रखी।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो