खरगोन

Weather Report- आफत की आंधी- उखड़े दर्जनों पेड़, बिजली के खंभे भी धराशायी, एक की मौत

आई आंधी, उखड़े दर्जनों पेड़

खरगोनDec 12, 2019 / 06:47 pm

deepak deewan

Weather Report Of Khargone

खरगोन.
क्षेत्र में अचानक मौसम परिवर्तन हो गया। सुबह से ही मौसम के तेवर बदले नजर आने लगे थे। आसमान पर घने बादल छा गए थे। आसपास के क्षेत्र में कई जगहों पर बंंूंदाबांदी भी हुई।
गुरुवार को दोपहर में जिला मुख्यालय पर भी पानी गिर ही गया

बारिश आने को लेकर लगाए जा रहे कयासों के बीच गुरुवार को दोपहर में जिला मुख्यालय पर भी पानी गिर ही गया। यहां कुछ देर के लिए बंूदाबादी हुई। बूंदाबांदी के बाद अब लोगों ने कड़ी ठंड पडऩे की बात कही है।
तेज हवा और तूफान से कई पेड़ धराशायी हो गए, बिजली के कई पोल भी जमीन से उखड़ गए

वहीं गोगावां तहसील में मौसम ने जमकर तबाही मचा दी। यहां दोपहर को तेज आंधी चली. तेज हवा और तूफान से कई पेड़ धराशायी हो गए। और तो और बिजली के कई पोल भी जमीन से उखड़ गए। आंधी-तूफान के कारण कुछ देर के लिए अफरा-तफरी सी मच गई।
एक की मौत
गोगांवा में आंधी के कारण एक व्यक्ति की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार एक खेत में लगा बिजली का खंभा आंधी में गिर गया था जिससे जमीन पर करंट फैल गया। करंट की चपेट में आ जाने से किसान की मौत हो गई। इधर संपूर्ण निमाड़ क्षेत्र में मौसम परिवर्तन हुआ है। खंडवा जिला मुख्यालय पर भी हल्की बारिश हुई। करीब आधा घंटे बरसात हुई। खालवा में गरज के साथ बादल बरसे। यहां शाम को करीब आधा घंटे तक बरसात हुई। अमलपुरा, पटाजन में भी बारिश हुई।

Home / Khargone / Weather Report- आफत की आंधी- उखड़े दर्जनों पेड़, बिजली के खंभे भी धराशायी, एक की मौत

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.