scriptअफसरों की लापरवाही से सडऩ की भेंट चढ़ रहा 24 हजार मेट्रिक टन अनाज | Wheat of inter-district transport is lying in the open for 15 months | Patrika News
खरगोन

अफसरों की लापरवाही से सडऩ की भेंट चढ़ रहा 24 हजार मेट्रिक टन अनाज

जवाबदारी भूले अफसर-अंतर जिला परिवहन का गेहंू 15 माह से पड़ा है खुले में, सुरक्षित करने की कोई पहल नहीं

खरगोनJul 11, 2021 / 07:24 pm

Gopal Joshi

Wheat of inter-district transport is lying in the open for 15 months

धार और उज्जैन से अंतर जिला परिवहन के मार्फत करीब 24 हजार मेट्रिक टन गेहंू खरगोन पहुंचाया गया था।

खरगोन.
जिले में प्रशासनिक तंत्र में लापरवाही का उदाहरण एक बार फिर देखने को मिला है। यहां अंतर जिला परिवहन का करीब २४ हजार मेट्रिक टन गेहंू १५ माह पूर्व आया। इसे ऊन, टेमला व भीकनगांव में भंडारित किया गया। इस भंडारण का उठाव विभागों की खींचतान के चलते अब तक नहीं हो पाया है। लाखों गरीबों की भूख मिटाने वाला यह अनाज सडऩ की भेंट चढ़ गया है। सामान्य तौर पर खुले में अनाज तीन माह तक रखा जा सकता है। इसके बाद वह तेजी से खराब होने लगता है
उल्लेखनीय है कि जिले में बीते वर्ष धार और उज्जैन से अंतर जिला परिवहन के मार्फत करीब 24 हजार मेट्रिक टन गेहंू खरगोन पहुंचाया गया था। इसे ऊन, टेमला व भीकनगांव में रखा गया। फिलहाल यह सडऩे की स्थिति में पहुंच गया है। सालभर बित गया है लेकिन एफसीआई ने इसका उठाव अब भी नहीं किया है। स्थानीय अफसरों का कहना है कि इसे लेकर दर्जनोंबार पत्र लिख चुके हैं लेकिन कोई असर नहीं हुआ है। रखरखाव का जिम्मा वैसे जिला विपणन का है, वह भी अब तक इस पर दस लाख रुपए अतिरिक्त खर्च कर चुके हैं।
ऊन, टेमला व भीकनगांव में भंडारण
जिला विपणन अधिकारी रित्विक टेम्भरे ने बताया ऊन में २४ हजार मैट्रिक टन और भीकनगांव टेमला में पांच सौ मैट्रिक टन गेहंू जमा है। इसका उठाव नागरिक आपूर्ति निगम और एफसीआई को करना था। विभाग का कहना है कि खंडवा रेलवे ट्रेक से ऊन की दूरी १०० किमी से अधिक है। इस कारण उठाव में दिक्कतें आ रही है।
तीन माह से अधिक नहीं रख सकते
अफसरों ने बताया सामान्य तौर पर खाद्यान्न को तीन माह से अधिक समय तक खुले में नहीं रखा जा सकता। इस स्थिति में वह खराब हो जाता है। अंतर जिला परिवहन वाला यह खाद्यान्न पंद्रह माह से खुले में पड़ा है। अधिकांश खराब हो गया होगा।
राज्य स्तरीय टीम आएगी
-अंतर जिला परिवहन वाले गेहंू के उठाव को लेकर कई बार पत्र लिखे लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। अब राज्य स्तरीय टीम इसकी जांच के लिए आएगी। इस दल में फूट कार्पोरेशन ऑफ इंडिया, नागरिक आपूर्ति निगम, स्टेट वेयर हाउसिंग कार्पोरेशन और जिला आपूर्ति अधिकारी खरगोन को रखा गया है। -रित्विक टेम्भरे, जिला विपणन अधिकारी, खरगोन

Home / Khargone / अफसरों की लापरवाही से सडऩ की भेंट चढ़ रहा 24 हजार मेट्रिक टन अनाज

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो