script96 ने कराई फीस जमा, 339 ने कराया सत्यापन | 96 paid surrender fee, 339 verified verification | Patrika News
किशनगढ़

96 ने कराई फीस जमा, 339 ने कराया सत्यापन

राजकीय महाविद्यालय में प्रवेश प्रकिया जारी

किशनगढ़Jun 22, 2019 / 12:14 pm

kali charan

339 verified verification

96 ने कराई फीस जमा, 339 ने कराया सत्यापन

मदनगंज-किशनगढ़. राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में प्रवेश प्रकिया जारी है। महाविद्यालय में शुक्रवार को 339 विद्यार्थियों ने दस्तावेजों का सत्यापन कराया। वहीं 96 ने फीस जमा कराई।
राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में प्रवेश की प्रथम सूची जारी होने के बाद से दस्तावेजों की जांच कराने वालों का तांता लगा हुआ है। महाविद्यालय प्रशासन ने बताया कि प्रवेशार्थियों को टीसी, चरित्र प्रमाण पत्र और कक्षा 12 की अंकतालिका मिलने में कोई कठिनाई आ रही हो तो वह स्तायपन करवाते हुए एक अंडरटेकिंग भरकर देने पर इन दस्तावेजों को जमा करवाने के लिए अतिरिक्त समय दिया जा सकता है। उन्होंने बताया कि 24 जून तक महाविद्यालय में दस्तावेज सत्यापन करवा सकते है। मेरिट सूची व प्रतीक्षा सूची दोनों में स्थान पाने वाले और 25 जून तक फीस जमा करवाने वाले प्रवेशार्थियों मेंसे नियमानुसार प्रथम प्रवेश सूची 26 जून को जारी की जाएगी। कॉलेज में नियमित कक्षाएं एक जुलाई 2019 में प्रारंभ होगी। कॉलेज में बीएपार्ट प्रथम में 195, बी कॉम पार्ट प्रथम में 90, बीएससी (बायो) प्रथम वर्ष में 25 एवं बीएससी (मैथ्स) प्रथम वर्ष में 29 छात्र-छात्राओं ने दस्तावेजों का सत्यापन कराया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो