scriptkishangarh_घरेलू राशन सामग्री एकत्र करने में जुटे लोग | kishangarh | Patrika News
किशनगढ़

kishangarh_घरेलू राशन सामग्री एकत्र करने में जुटे लोग

घरेलू राशन सामग्री एकत्र करने में जुटे लोग

किशनगढ़Mar 28, 2020 / 11:12 am

kali charan

kishangarh_घरेलू राशन सामग्री एकत्र करने में जुटे लोग

kishangarh_घरेलू राशन सामग्री एकत्र करने में जुटे लोग

पत्रिका न्यूज नेटवर्क
मदनगंज-किशनगढ़.
कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए देशभर में लागू लॉकडाउन से चलते लोग वेजह राशन सामग्री एकत्र करने में जुटे हुए है। जबकि सरकार की ओर से लॉकडाउन अवधि में जरुरी खाद सामग्री, सब्जियों की दुकानों और मेडिकल शॉप को लॉकडाउन से प्रथम रखा गया है।
नगर के मुख्य बाजारों और ग्रामीण क्षेत्र की परचुनी की दुकानों पर इन दिनों भीड़ नजर आने लगी है। लोगों में राशन सामग्री खरीदने की होड सी मची हुई है। परचुनी की दुकानों पर दिनभर भीड़ रहने लगी है। यहीं नहीं गली मोहल्लों में ठेलों और बाजार में सब्जियों की दुकानों पर भीड़ देखी जा रही है। ऐसे में लोगों को जागरुक होकर सरकार की एडवायजरी का अनुसरण करने की जरुर है। जबकि लोग अज्ञानतावश इसकी अनदेखी करते दिख रहे है। ऐसे में सभी को जागरुक होकर नियमों की पालना की जरुरत है।
इनका कहना है…
जरुरी खाद सामग्री की दुकानों को बंद नहीं किया जा रहा है। लोग वेजह खाद सामग्री खरीदने के लिए बाजार में भीड़ एकत्र ना करे और ना ही घरों पर खाद सामग्री एकत्र करे। कभी भी जरुरत पडऩे पर कोई भी व्यक्ति इत्मिनान से जरुरी खाद सामग्री, फल सब्जियां या फिर मेडिकल से संबंधित दवा इत्यादि खरीद सकता है।
-देवेंद्र कुमार, एसडीओ, (प्रशिक्षु आईएस) किशनगढ़।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो