scriptkishangrh_आठ दिन में आठ लाख का नुकसान | kishangarh | Patrika News
किशनगढ़

kishangrh_आठ दिन में आठ लाख का नुकसान

पूरी तरह बंद पड़ा है रोडवेज बस स्टैंड

किशनगढ़Mar 29, 2020 / 09:25 am

kali charan

kishangrh_आठ दिन में आठ लाख का नुकसान

kishangrh_आठ दिन में आठ लाख का नुकसान

मदनगंज-किशनगढ़.
नगर का रोडवेज बस स्टैंड पूरी तरह बंद पड़ा हुआ है। लॉकडाउन के चलते रोडवेज को अभी तक 8 लाख रुपए का नुकसान हो चुका है। रोडवेज की सेवाएं 21 मार्च शाम से ही बंद हो चुकी है। नगर के आरके पाटनी रोडवेज केंद्रीय बस स्टैंंड, अजमेर रोड स्थित पुराने बस स्टैंड, पुरानी मिल चौराहे के बाद अरांई बस स्टैंड, सरवाड़ी गेट स्थित बस स्टैंड पूरी तरह बंद पड़े हुए है। इन चारों बस स्टैंड पर दिनभर चहल पहल बनी रहती थी। वहीं जयपुर रोड स्थित आरके पाटनी रोडवेज केंद्रीय बस स्टैंड पर दिन रात चहल पहल बनी रहती थी। रोडवेज बसों से प्रतिदिन 6 से 7 हजार लोग यात्रा करते थे और करीब 1 लाख रुपए प्रतिदिन की आय होती थी। वर्तमान में यह सब सूने पड़े हुए है। अकेले रोडवेज को ही अभी तक लगभग 8 लाख रुपए का नुकसान हो चुका है।
इसके साथ ही टेम्पो चालकों, दुकानदारों, डेयरी संचालकों आदि को काफी नुकसान पहुंचा है।
जरुतमंदों को दी रसद सामग्री
हरमाड़ा.
कस्बे सहित आसपास के गांवों में लॉकडाउन के दौरान उत्पन्न खाद्य सामग्री का वितरण किया गया।
कस्बे में एक कन्स्ट्रक्शन सामग्री विक्रेता ने 40 जरूरतमंद लोगों को रसद सामग्री का वितरण किया। इस दौरान बांदरसिंदरी थानाधिकारी भी मौजूद रही। इसी तरह तिलोनिया में सरपंच नन्दलाल भादू एवं बुहारू सरपंच रामनारायण ने भी अपने पंचायत क्षेत्र के अलग अलग स्थानों पर 100 से अधिक जरूरतमंद लोगों को राशन सामग्री जा वितरण किया गया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो