scriptkishangrh_जहां पैदल चलना मुश्किल था वह रास्ते अब पड़े सूने | kishangarh | Patrika News
किशनगढ़

kishangrh_जहां पैदल चलना मुश्किल था वह रास्ते अब पड़े सूने

दिनभर सड़कों पर रहने लगा सन्नाटा

किशनगढ़Apr 03, 2020 / 10:39 am

kali charan

kishangrh_जहां पैदल चलना मुश्किल था वह रास्ते अब पड़े सूने

kishangrh_जहां पैदल चलना मुश्किल था वह रास्ते अब पड़े सूने

पत्रिका न्यूज नेटवर्क
मदनगंज-किशनगढ़.
जहां दिन को पैदल चलना मुश्किल हुआ करता था वह रास्ते अब सूने पड़े है। इन सड़कों पर ना तो राहगीरों की भीड़ है और ना ही वाहनों की रैलमपेल।
किशनगढ़ के मदनगंज के मुख्य बाजार हो या फिर पुराना शहर और नया शहर की सड़के, गली मोहल्लों की गलियां हो या फिर हाइवे सभी इन दिनों दिनभर सूने पड़े रहते है। कोरोना वायरस के संक्रमण के खतरे को देखते हुए देशभर में लगाए गए लॉकडाउन से अन्य जगहों की भांति किशनगढ़ की सड़कें और बाजार सूने रहने लगे है।
गली मोहल्लों में हो रहा छिडकाव
फायरकर्मियों ने वाहनों की सहायता से किया छिडकाव
मदनगंज-किशनगढ़.
नगर परिषद की ओर से मुख्य बाजारों के साथ ही गली मोहल्लों में भी हाईपोक्लोराड सोल्यूशन का छिडकाव किया जा रहा है।
फायरकर्मियों ने गुरुवार को वार्ड संख्या 10,11,12,13,14 एवं 15 में करीब 6000 लीटर 1 प्रतिशत सोडियम हाईपोक्लोराइड सोल्यूशन का छिडकाव किया गया। फायरकर्मी फायरवाहनों की सहायता से छिडकाव कार्य में जुटे हुए है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो