scriptkishangrh_इंटरनेट की धीमी स्पीड ने बढ़ा दी लोगों का इंतजार | kishangarh | Patrika News
किशनगढ़

kishangrh_इंटरनेट की धीमी स्पीड ने बढ़ा दी लोगों का इंतजार

राशन की दुकानों पर लोगों को कतार में खड़े रह कर घंटों करना पड़ा इंतजार

किशनगढ़Apr 03, 2020 / 11:14 am

kali charan

kishangrh_इंटरनेट की धीमी स्पीड ने बढ़ा दी लोगों का इंतजार

kishangrh_इंटरनेट की धीमी स्पीड ने बढ़ा दी लोगों का इंतजार

मदनगंज-किशनगढ़.
नगर की राशन की दुकानों पर इन दिनों गेहूं वितरण के चलते भीड़ उमड़ रही है। बीपीएल परिवारों को अपै्रल माह का गेहूं प्रति यूनिट 5 किलो वितरित किया जा रहा है। वहीं गुरुवार को नेट धीमा होने के कारण पोस मशीन के संचालन में समय लगा और उपभोक्ताओं को इंतजार करना पड़ा। इससे उपभोक्ताओं की संख्या अधिक हो गई हालांकि कई जगह दूरी के नियम का भी पालन किया गया।
केस संख्या एक
नगर के पुराना शहर द्वारिकाधीश मंदिर के पास राशन की दुकान पर गेहूं का वितरण जारी रहा लेकिन नेट धीमा होने के कारण पोस मशीन संचालन में परेशानी आई। इस कारण उपभोक्ताओं का अधिक समय तक इंतजार करना पड़ा। इससे भी उपभोक्ताओं की संख्या अधिक रही।
केस संख्या दो
इसी तरह कृष्णापुरी पंचमुखी हनुमान मंदिर के पास भी यही समस्या दिखाई दी। यहां भी नेट धीमा चलने के कारण उपभोक्ताओं को परेशानी उठानी पड़ी। पोस मशीन धीमा चलने के कारण उपभोक्ताओं को गेहूं प्राप्त करने के लिए इंतजार करना पड़ा।
केस संख्या तीन
राजकीय शार्दूल बालिका माध्यमिक विद्यालय के पास भी उपभोक्ताओं की संख्या काफी अधिक रही। यहां उपभोक्ताओं के खड़े होने के लिए अलग-अलग निशान भी बनाए गए। समय अधिक लगने के कारण उपभोक्ता अपनी जगहों पर बैठ गए और अपनी बारी का इंतजार करते दिखाई दिए। यहां उपभोक्ताओं ने दूरी बनाए रखने के नियम का पालन किया और दूरी बनाए रखी।

Home / Kishangarh / kishangrh_इंटरनेट की धीमी स्पीड ने बढ़ा दी लोगों का इंतजार

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो