scriptkishangrh_विधायक ने व्यवस्था सुधारने के लिए लिखा जिला कलक्टर को खत | kishangarh | Patrika News
किशनगढ़

kishangrh_विधायक ने व्यवस्था सुधारने के लिए लिखा जिला कलक्टर को खत

सीएम से भी की बातचीत

किशनगढ़Apr 06, 2020 / 11:10 am

kali charan

kishangrh_विधायक ने व्यवस्था सुधारने के लिए लिखा जिला कलक्टर को खत

kishangrh_विधायक ने व्यवस्था सुधारने के लिए लिखा जिला कलक्टर को खत

पत्रिका न्यूज नेटवर्क
मदनगंज-किशनगढ़.
विधायक सुरेश टांक ने जिला कलक्टर विश्वमोहन शर्मा को लेटर लिख कर लॉकडाउन अवधि में किशनगढ़ विधान सभा क्षेत्र में खाद सामग्री विरतण सुधारने के लिए कहा है।
विधायक टांक ने जिला कलक्टर को लिखे लेटर में बताया कि लॉकडाउन के दौरान कई संस्थाओं, संगठनों की ओर से भोजन एवं रसद सामग्री जरूरतमंद लोगों को उपलब्ध कराई जा रही है। लेकिन इस राहत सामग्री के उपयोग के साथ-साथ दुरुपयोग भी अधिक हो रहा है। यह तय नहीं है कि किस संस्था एवं संगठन की ओर से कहां राहत सामग्री वितरित की जानी है और जहां एक संस्था ने राहत सामग्री का वितरण कर दिया तो वहां दूसरी संस्था भी राहत सामग्री का वितरण कर रही है। इससे लोग जमाखोरी कर रहे है और वास्तव में जरूरतमंद लोग इस राहत सामग्री से वंचित हो रहे हैं। टांक ने बताया कि शहरी क्षेत्र की भोजन के पैकेट की व्यवस्था नगर परिषद की ओर से वितरण किए जा रहे है। दोनों पंचायत समितियों क्षेत्रों की जरुरतमंद परिवारों की सूची तैयार करवाई गई और इसी के अनुसार सोमवार से 10 दिन की रसद सामग्री का किट वितरण का कार्य शुरू होगा। उन्होंने उपखंड अधिकारी की ओर से एक समन्वय समिति भी बनाने का सुझाव दिया है। उन्होंने जिला कलक्टर से मांग की है कि उपखंड अधिकारी किशनगढ़ को यह निर्देश दिए जाएं की वह किशनगढ़ विधानसभा क्षेत्र से संबंधित व्यवस्थाओं के संबंध में प्रतिदिन विधायक से वार्ता करें एवं भोजन व रसद सामग्री का वितरण कराए जाने के संबंध में आवश्यक निर्णय लेकर क्षेत्र विभाजित करते हुए समन्वय समिति की नियमित बैठक भी हो। इस संदर्भ में विधायक टांक ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से भी बात की है और उन्हे वस्तुस्थिति से अवगत भी कराया।

Home / Kishangarh / kishangrh_विधायक ने व्यवस्था सुधारने के लिए लिखा जिला कलक्टर को खत

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो