scriptफोड़े मटके, महिलाओं का उच्च जलाशय पर प्रदर्शन | kishangarh | Patrika News
किशनगढ़

फोड़े मटके, महिलाओं का उच्च जलाशय पर प्रदर्शन

न्यू हाऊसिंग बोर्ड क्षेत्रवासियों ने पानी की समस्या को लेकर किया प्रदर्शन

किशनगढ़Jul 14, 2020 / 04:27 pm

kali charan

फोड़े मटके, महिलाओं का उच्च जलाशय पर प्रदर्शन

फोड़े मटके, महिलाओं का उच्च जलाशय पर प्रदर्शन

मदनगंज-किशनगढ़.

न्यू हाऊसिंग बोर्ड क्षेत्र में ऊंचाई पर प्रेशर की कमी और कम पानी आने से गुस्साएं क्षेत्रवासियों ने सोमवार को क्षेत्र के उच्च जलाशय पर चढ़ कर विरोध प्रदर्शन किया। क्षेत्रीय लोगों ने टकी के पास मटकियां फोड़ी और महिलाओं ने जलाशय की सीढिय़ों पर चढ़ कर विरोध प्रदर्शन भी किया। क्षेत्रवासी हरिराम ने बताया कि क्षेत्र में ऊंचाई पर बसे मकानों में कम पानी आने की समस्या बनी हुई है। इससे क्षेत्रवासी परेशान है। ऊंचाई वाले क्षेत्र में करीब 15-20 मिनट ही पानी आता है और वह भी बहुत धीरे-धीरे आता है। इससे क्षेत्रवासियों को काफी परेशानी झेलनी पड़ती है। इस बारे में कई बार जलदाय विभाग और क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों को शिकायत भी की जा चुकी है लेकिन अभी तक ध्यान नहीं दिया गया है। क्षेत्रवासियों का कहना है कि जरुरत अनुसार पानी जुटाने में भी उन्हें खासी परेशानी होती है और लोगों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। ऐसे में क्षेत्र की पेयजल समस्या का जल्द समाधान करने की भी मांग की। विरोध प्रदर्शन करने वालों में सावरिया वैष्णव, करतार, अजय टांक, कैलाश, पूजा, शिल्पा, सरोज मेघवंशी, भारती, मधु कंवर, गुडिया, सूरजसिंह, लालीदेवी, सुमन, रिता कवर, किरण, प्रियंका, मीना, रेणूदेवी कंवर, कोमल, अशोक, करणसिंह, गणेश, बहादूरसिंह, भूपेंद्र, रमेशसिंह, तिलक एवं जयसिंह समेत अन्य क्षेत्रीय लोग शामिल रहे।
क्षेत्र में ऊंचाई पर बसे मकानों में कम पानी आने की समस्या बनी हुई है। इससे क्षेत्रवासी परेशान है।ऊंचाई वाले क्षेत्र में करीब 15-20 मिनट ही पानी आता है और वह भी बहुत धीरे-धीरे आता है। इससे क्षेत्रवासियों को काफी परेशानी झेलनी पड़ती है। इस बारे में कई बार जलदाय विभाग और क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों को शिकायत भी की जा चुकी है लेकिन अभी तक ध्यान नहीं दिया गया है। क्षेत्रवासियों का कहना है कि जरुरत अनुसार पानी जुटाने में भी उन्हें खासी परेशानी होती है और लोगों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ता है।

Home / Kishangarh / फोड़े मटके, महिलाओं का उच्च जलाशय पर प्रदर्शन

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो