scriptकिशनगढ़ के सभापति, आयुक्त, पीडब्ल्यूडी के एईएन और जेईएन पर चलेगा मुकदमा | kishangarh | Patrika News
किशनगढ़

किशनगढ़ के सभापति, आयुक्त, पीडब्ल्यूडी के एईएन और जेईएन पर चलेगा मुकदमा

अदालत ने मदनगंज थाना पुलिस को मामला दर्ज कर जांच के आदेश

किशनगढ़Aug 19, 2020 / 09:45 am

kali charan

किशनगढ़ के सभापति, आयुक्त, पीडब्ल्यूडी के एईएन और जेईएन पर चलेगा मुकदमा

किशनगढ़ के सभापति, आयुक्त, पीडब्ल्यूडी के एईएन और जेईएन पर चलेगा मुकदमा

मदनगंज-किशनगढ़.
मौखम विलास के लिए जाने वाली पुलिया के टूटी होने की वजह से दो युवकों की अकाल मौत के बाद अब नगर परिषद सभापति सीताराम साहू, आयुक्त विकास कुमावत समेत सार्वजनिक निर्माण विभाग के सहायक अभियंता और कनिष्ठ अभियंता के खिलाफ पुलिस में मामला दर्ज होगा। अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट संख्या-1 मनीष हरजाई की अदालत ने किशनगढ़ बार एसोसिएशन के एक परिवाद पर सुनवाई करते हुए मदनगंज थाना पुलिस को प्रकरण में मामला दर्ज कर जांच के आदेश दिए है।
किशनगढ़ बार एसोसिएशन के अध्यक्ष वकील हीरालाल चौधरी ने अदालत में परिवाद पेश किया और अदालत को बताया कि 16 अगस्त की रात्रि को दो युवक सोम गहलोत और प्रदीपसिंह राठौड़ मौखम विलास पर जाते समय उस पर जाने वाली पुलिया के टूटी फूटी और क्षतिग्रस्त होने से गुंदोलाव झील में गिर गए। इसके कारण दोनों युवकों की मौत हो गई। उक्त पुलिया के टूटी फूटी और क्षतिग्रस्त होने की वजह से यह हादसा हुआ और दो युवकों की जान गई। जबकि इसकी शिकायतें नागरिकों ने कई बार नगर परिषद की और हादसों की आशंका भी जताई। लेकिन इस मामले मेें जान बुझकर लापरवाही बरती गई और अपने कर्तव्यों का निर्वहन नहीं किया गया। इस वजह से टूटी फूटी पुलिया को दुरुस्त नहीं करवाया गया। उक्त हादसे के बाद मदनगंज थाना पुलिस को भी सूचना दी गई। लेकिन पुलिस ने मामला दर्ज नहीं किया। परिवादी ने अदालत से सभापति साहू, आयुक्त कुमावत समेत सार्वजनिक निर्माण विभाग के एईएन और जेईएन के खिलाफ राजकार्य में कौताही बरतने और लापरवाही के चलते मृत्यु कारित होने के अपराध की धाराओं मेें पुलिस में मामला दर्ज करने की भी मांग की। अदालत ने परिवाद पर सुनवाई के बाद मदनगंज थाना पुलिस को उक्त प्रकरण में मामला दर्ज कर जांच के आदेश दिए है। गौरतलब है कि 16 अगस्त की रात को संभवत: सोम गहलोत और प्रदीपसिंह राठौड़ को मोबाइल ढूंढते अंधेरे की वजह से पुलिया की टूटी दीवार नजर नहीं आई और वह मोटरसाइकिल समेत गुंदोलाव झील में गिर गए और दोनों की मौत हो गई। करीब तीन घंटे की मशक्कत के बाद मदनगंज थाना पुलिस, फायरकर्मियों और बचाव राहत का काम कर रहे लोगों ने दोनों युवकों के शवों को मध्यरात्रि को बाहर निकाला। बाद में पुलिस ने दूसरे दिन 17 अगस्त को दोनों मृतकों के शवों का पोस्टमार्टम करवा शव परिजन को सौंप दिया।

Home / Kishangarh / किशनगढ़ के सभापति, आयुक्त, पीडब्ल्यूडी के एईएन और जेईएन पर चलेगा मुकदमा

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो