scriptसचिन पायलट के जन्म दिन पर 407 यूनिट हुआ रक्तदान | kishangarh | Patrika News
किशनगढ़

सचिन पायलट के जन्म दिन पर 407 यूनिट हुआ रक्तदान

सचिन पायलट समर्थकों ने दिखाया रक्तदान में उत्साहगोवंश को भी चारा खिलाया गया

किशनगढ़Sep 08, 2020 / 08:22 pm

kali charan

सचिन पायलट के जन्म दिन पर 407 यूनिट हुआ रक्तदान

सचिन पायलट के जन्म दिन पर 407 यूनिट हुआ रक्तदान

मदनगंज-किशनगढ़.
पूर्व उप मुख्यमंत्री और पूर्व प्रदेशाध्यक्ष सचिन पायलट के जन्मदिन पर 407 यूनिट रक्तदान किया गया। इसमें से 110 यूनिट रक्त राजकीय यज्ञनारायण चिकित्सालय में रखा गया। जबकि शेष 297 यूनिट रक्त की जयपुर ले जाया गया। रक्तदान शिविर में कांग्रेसियों ने खासा उत्साह दिखाया और रक्तदान किया।
राजकीय यज्ञनारायण चिकित्सालय के आरके पाटनी ब्लड बैंक मेें रक्तदान शिविर से पूर्व केक काटा गया और सचिन पायलट का जन्मदिन मनाया गया। शिविर के शुरुआत से ही रक्तदाताओं की खासी भीड़ रही और पहले ही ऐतिहातन जयपुर के हॉस्पिटल से चिकित्सा टीम भी बुलाई गई। प्रथम चरण में ही 100 से अधिक कार्यकर्ताओं ने रक्तदान किया और 110 यूनिट रक्त ब्लड बैंक में जमा कर दिया गया। ब्लड बैंक प्रबंधन की ओर से क्षमता से अधिक रक्त की यूनिट एकत्र होने पर रक्त यूनिट लेने से मना कर दिया गया। इस पर रक्तदान शिविर जारी रखा गया और अंतिम चरण तक जयपुर की चिकित्सा टीम ने रक्त यूनिट का स्टोरेज किया। हालांकि इसके बाद भी कई रक्तदाताओं को बिना रक्तदान किए ही लौटना पड़ा।
सचिन पायलट के जन्मदिन के मौके पर हुए कार्यक्रम में वरिष्ठ कांग्रेसी राजु गुप्ता के नेतृत्व में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष रमेश जाजू, रतन यादव, बाबा रामदेव गुर्जर, राकेश शर्मा, मोहित खंडेलवाल, वकील विश्राम चौधरी, सुमेर चौधरी, वकील दीपक खटाणा, हमीदा बानो, कुलसुम शेख, राधेश्याम वैष्णव, रूपेश शर्मा, संजय राज, मदन मेघवाल, नोरत चेची, रामस्रूप भड़ाणा, श्रवण गुर्जर, राजेश गुर्जर, शंकर बागड़ी, भागचंद गुर्जर, छगन यादव, धर्मवीर गुर्जर, मीनू कंवर, विश्राम गुर्जर, सरपंच हरिराम, सरपंच भोजराज, जसराज चौधरी, बिरदीचंद, गोविंदसिंह राजपुरोहित, जनकसिंह टिहरी, पिन्टू धाभाई, शिवा जाट, किशनलाल मीणा, त्रिलोक गुर्जर, नरसी तीरवाल, कमल चौधरी, कैलाश सैन, रामस्वरूप कासोटिया, देवेंद्रसिंह सिसोदिया, हिम्मतसिंह, मंगल जाट, राकेश ईनाणी, पवन चौधरी, मनमोहन शर्मा, अनिल दुबे, आशु खां, प्रहलाद वैष्णव गोपाल कोली, सलीम कुरैशी, वरफान मोहम्मद, नौरत गुर्जर, तेजपाल बजाड़, नंदलाल गुर्जर, नंद बागड़ी, नंदलाल समेत अन्य कांग्रेसजन शामिल हुए।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो