scriptतीसरी लहर : कोविड प्रभारी आईजी ने किशनगढ़ में देखी कोरोना की तैयारियां, सैम्पिलिंग बढ़ाने पर दिया जोर | kishangarh | Patrika News
किशनगढ़

तीसरी लहर : कोविड प्रभारी आईजी ने किशनगढ़ में देखी कोरोना की तैयारियां, सैम्पिलिंग बढ़ाने पर दिया जोर

कोविड केयर सेंटर का भी लिया जायजा

किशनगढ़Jan 19, 2022 / 10:31 pm

kali charan

तीसरी लहर : कोविड प्रभारी आईजी ने किशनगढ़ में देखी कोरोना की तैयारियां, सैम्पिलिंग बढ़ाने पर दिया जोर

तीसरी लहर : कोविड प्रभारी आईजी ने किशनगढ़ में देखी कोरोना की तैयारियां, सैम्पिलिंग बढ़ाने पर दिया जोर

मदनगंज-किशनगढ़ ञ्च पत्रिका.
कोविड प्रभारी आईजी आलोक वशिष्ठ मंगलवार को किशनगढ़ पहुुंचे और यहां की कोविड की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। आईजी वरिष्ठ ने कोरोना जांच के लिए सम्पलिंग बढ़ाने पर जोर दिया है ताकि ज्यादा से ज्यादा रोगियों को डिटेक्ट किया जा सके। तकरीबन दो घंटे में उन्होंने प्रशासनिक एवं चिकित्सा अधिकारियों के साथ चर्चा करने के साथ ही हॉस्पिटल और कोविड केयर सेंटर का भी निरीक्षण कर व्यवस्थाएं देखी। इसके बाद वह अजमेर के लिए रवाना हो गए।
कोविड प्रभारी आईजी आलोक वशिष्ठ अजमेर पुलिस अधीक्षक विकास कुमार शर्मा के साथ किशनगढ़ पहुंचे। यहां डिप्टी सिटी कार्यालय में उन्होंने एसपी विकास शर्मा के साथ ही तहसीलदार मोहनसिंह राजावत, पीएमओ डॉ. अशोक जैन, मुख्य ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी डॉ. सर्वज्ञ चतुर्वेदी, डिप्टी सिटी मनीष शर्मा, डिप्टी ग्रामीण लोकेंद्रसिंह के साथ कोविड की तैयारियों और व्यवस्थाओं को लेकर चर्चा की। तकरीबन आधे घंटे की मीटिंग के दौरान उन्होंने पुलिस अधिकारियों को भी सावधानी व ऐतिहातन बरतते हुए ड्यूटी करने की समझाइश की और मास्क पहनने की अनिवार्यता का सख्ती से पालना करने के भी निर्देश दिए और आमजन को भी इस पर ध्यान देने को लेकर समझाइश करने पर बल दिया। इसके बाद वह सीधे राजकीय यज्ञनारायण जिला चिकित्सालय पहुंचे। यहां उन्होंने पीएमओ डॉ. जैन से कोविड सैम्पिंग और जांच रिपोर्टों और व्यवस्थाओं की जानकारी मांगी। इस पर पीएमओ डॉ. जैन ने उन्हें बताया कि यहां से प्रतिदिन औसतन 150 से 200 लोगों की जांच के लिए सैम्पल लिए जा रहे है और अजमेर जेएलएन चिकित्सालय की लैब से प्रतिदिन की जांच रिपोर्ट मिली रही है। इन औसतन 200 सैम्पल में से करीब 20 प्रति दिन नए रोगी सामने आ रहे है। इसके अतिरिक्त कोविड प्रभारी आईजी वशिष्ठ ने एक 100 बैड का अतिरिक्त वार्ड की भी व्यवस्था करने को कहा। इस पर पीएमओ ने वार्ड व्यवस्था होने से उन्हें अवगत कराया। इस पर उन्होंने वेंटीलेटर, अभी हाल में लगाए गए दो अतिरिक्त ऑक्सीजन प्लांट, मौनी फाल्ट सिस्टम, वाडऱ्ों में ऑक्सीन सप्लाई के लिए बिछाई जाने वाली पाइपलाइन के साथ ही ऑक्सीजन कंसंट्रेटर को भी देखा और विस्तुत जानकारी मांगी। इस पर पीएमओ डॉ. जैन ने हॉस्पिटल में 8 वेंटिलेटर, 90 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर, दो सेट मोनी फाल्ड सिस्टम जिसमें 25 सिलेंडर क्षमता की ऑक्सीजन गैस हमेशा मौजूद रहने के साथ एक 100 गैस सिलेंडर क्षमता और एक 70 गैस सिलेंडर की क्षमता के ऑक्सीजन पूरी तरह से चालू होने की जानकारी। इनके अतिरिक्त 70 गैस सिलेंडर हर समय मौजूद होने की बात से भी अवगत कराया। कोविड प्रभारी आईजी ने हॉस्पिटल में आईसीयू वार्ड और यहां की व्यवस्थाओं को भी देखा। इसके बाद वह नगर परिषद की ओर से बिहारी पोल क्षेत्र में सरकारी भवन में बनाए गए कोविड केयर सेंटर को भी देखा और व्यवस्थाओं का भी जायजा लिया। फिर यहां आईजी वशिष्ठ एवं एसपी शर्मा ने पौध रोपण किया। इसके बाद वह पुन: अजमेर के लिए रवाना हो गए।

Home / Kishangarh / तीसरी लहर : कोविड प्रभारी आईजी ने किशनगढ़ में देखी कोरोना की तैयारियां, सैम्पिलिंग बढ़ाने पर दिया जोर

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो