scriptKishangarh- अलग-अलग डिग्रियों की आड़ में क्लिनिकों का संचालन | kishangrh health department check various clinics | Patrika News
किशनगढ़

Kishangarh- अलग-अलग डिग्रियों की आड़ में क्लिनिकों का संचालन

चिकित्सा विभाग की टीम ने की जांच

किशनगढ़Feb 12, 2020 / 02:55 pm

Amit

kishangrh health department check various clinics

Kishangarh- अलग-अलग डिग्रियों की आड़ में क्लिनिकों का संचालन

मदनगंज-किशनगढ़.
नगर में होम्योपैथी, आयुर्वेद और अन्य डिग्रियों की आड़ में क्लिनिकों का संचालन किया जा रहा है। जबकि दवाईयां एलोपैथी की भी दी जा रही है। यह बात चिकित्सा विभाग की ओर से हुए निरीक्षण में सामने आई है।
दवा निरीक्षक मोनिका जागृति के व डॉ. मनोज बेन्द्रे ने नगर में विभिन्न क्लिनिकों की जांच की। इस दौरान सिटी रोड स्थित निर्माणाधीन जैन मंदिर के पास स्थित एक क्लिनिक में चिकित्सक के पास होम्योपैथी की डिग्री मिली। हालांकि क्लिनिक में मरीज के भर्ती होने से लेकर ग्लूकोज चढ़ाने तक का इंतजाम है। इसी तरह पुराने रेलवे स्टेशन के पास स्थित एक क्लिीनिक पर चिकित्सक के पास आयुर्वेद की डिग्री मिली। टीम की ओर से कागजात मांगने पर वह मूल दस्तावेज नहीं दिखा सका। वह फोटोप्रति ही दिखा सका। क्लिीनिक पर ऐलोपैथी उपचार के बारे में पूछने पर व्यक्ति ने कहा कि जयपुर से एक डॉक्टर आते है। जब उनके पूछा की कब आते है। तो जवाब मिला रोज नहीं आते है। दो-तीन दिन में एक पार आते है। टीम में राजारेडी स्थित एक क्लीनिक की जांच की यहां संचालक के पास इलेक्ट्रोपैथी के दस्तावेज मिले। जबकि मुख्य मार्ग स्थित एक क्लीनिक बंद मिला।
-पहले ही हो गए सतर्क
-चिकित्सा विभाग की टीम की ओर से नगर में लगातार कार्रवाई की जा रही है। इसके चलते क्लिनिक संचालक पहले ही सतर्क रहे।
-एक क्लिनिक मिला बंद
-टीम जब मुख्य मार्ग स्थित ओम क्लिनिक पहुंची तो यहां ताला लटका मिला। इसके चलते टीम वापस लौट गई।
-यहां हुई जांच
टीम ने सिटी रोड स्थित सरकार क्लिनिक, पुराने स्टेशन रोड स्थित वी क्लिनिक, राजारेडी स्थित संदीप क्लिनिक की जांच की।

Home / Kishangarh / Kishangarh- अलग-अलग डिग्रियों की आड़ में क्लिनिकों का संचालन

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो