scriptदोपहरी की धूप में भी जलती एलईडी लाइटें | LED lighting lights also in sunlight | Patrika News
किशनगढ़

दोपहरी की धूप में भी जलती एलईडी लाइटें

दिनभर जलती रोड लाइटेंबिजली की होती है बर्बादी, नुकसान रोकने की ओर नहीं ध्यान

किशनगढ़Jul 02, 2019 / 12:01 pm

kali charan

LED lighting lights also in sunlight

दोपहरी की धूप में भी जलती एलईडी लाइटें

मदनगंज-किशनगढ़. नगर में कई स्थानों पर दिनभर रोड लाइटें जलती रहती है। इसके कारण बिजली की काफी बर्बादी होती है। फिर भी इस नुकसान को रोकने की ओर किसी का ध्यान नहीं है।
नगर के कई स्थानों मोहल्लों और बस्तियों में रोड लाइटे दिन भर जलती रहती है। इन रोड लाइटों के दिन में जलने से कोई लाभ नहीं होता बल्कि नुकसान ही होता है। फिर भी यह लाइटें जलती रहती है। इन लाइटों को दिन में जलने से बंद कर दिया जाए तो काफी नुकसान कम हो जाएगा।
जल्द खराब होती है लाइटें
एलईडी रोड लाइटों के पूरे दिन और रात में जलने से इन लाइटों की उम्र कम हो जाती है और यह जल्द खराब हो जाती है। इससे नई एलईडी लाइटों को लगाना पड़ता है। कई जगह इन लाइटों को लगाने में देरी होने अंधेरा बना रहता है।
कई जगह टाइमर खराब
नगर में कई स्थानों पर नगरपरिषद की ओर से लगाए गए टाइमर खराब हो रखे है। इस कारण यह लाइटें दिनभर जलती रहती है। इससे एक तो बिजली की बर्बादी अधिक होती है दूसरे नगर परिषद को अधिक बिजली का बिलभुगतना पड़ता है।
इनका कहना है-
विद्युत निगम ने अधिकतर रोड लाइटों के पाइंटों पर मीटर लगा दिए है। अब इन पर टाइमर लगाना नगरपरिषद की जिम्मेेदारी है।
-वी. एस. शेखावत, अधिशाषी अभियंता, विद्युत निगम, किशनगढ़।

Home / Kishangarh / दोपहरी की धूप में भी जलती एलईडी लाइटें

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो