scriptलॉक डाउन : रोडवेज को हो चुका 18 लाख से अधिक का नुकसान | Lock down : Roadways lost more than 18 lakhs | Patrika News
किशनगढ़

लॉक डाउन : रोडवेज को हो चुका 18 लाख से अधिक का नुकसान

कोरोना इफेक्ट :
सूने पड़े हुए हैं बस स्टैंड

किशनगढ़Apr 09, 2020 / 01:56 am

Narendra

लॉक डाउन : रोडवेज को हो चुका 18 लाख से अधिक का नुकसान

लॉक डाउन : रोडवेज को हो चुका 18 लाख से अधिक का नुकसान

मदनगंज-किशनगढ़ (अजमेर).

लॉकडाउन के चलते नगर के रोडवेज बस स्टैंड सूने पड़े हुए हैं। इस कारण रोडवेज को भी काफी नुकसान उठाना पड़ा है। रोडवेज को अभी तक 18 लाख रुपए से अधिक का नुकसान हो चुका है।
लॉकडाउन के कारण नगर का पुराना बस स्टैंड, जयपुर रोड स्थित आरके पाटनी रोडवेज केंद्रीय बस स्टैंड, सरवाड़ी गेट बस स्टैंड, पुरानी मिल चौराहे के पास बस स्टैंड सभी सूने पड़े हैं। लॉकडाउन के चलते रोडवेज को अभी तक 18 लाख रुपए का नुकसान हो चुका है। रोडवेज की सेवाएं 21 मार्च मध्यरात्रि से ही बंद हो चुकी है। नगर के आरके पाटनी रोडवेज केंद्रीय बस स्टैंंड, अजमेर रोड स्थित पुराने बस स्टैंड, पुरानी मिल चौराहे के बाद अरांई बस स्टैंड, सरवाड़ी गेट स्थित बस स्टैंड पूरी तरह बंद पड़े है। रोडवेज बसों से प्रतिदिन 6 से 7 हजार लोग यात्रा करते थे और करीब 1 लाख रुपए प्रतिदिन की आय होती थी। नगर में कुल 400 रोडवेज बसों का आवागमन होता था। वर्तमान में यह सब सूने पड़े हुए हैं। अकेले रोडवेज को ही इसके कारण लगभग 18 लाख रुपए का नुकसान हो चुका है।
कभी रहती थी चहल-पहल

इन रोडवेज बस स्टैंड पर लॉकडाउन से पहले काफी चहल पहल रहती थी। यात्रियों के आवागमन के कारण यहां दुकानें भी खुली रहती थी। इसके साथ ही टेंपों संचालकों को भी आय हो जाती थी। आरके पाटनी रोडवेज केंद्रीय बस स्टैंड तो 24 घंटे संचालित होता था।

Home / Kishangarh / लॉक डाउन : रोडवेज को हो चुका 18 लाख से अधिक का नुकसान

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो