scriptमास्टर माइंड तुलछाराम ने गणेशराम को भिजवाई थी हवाई चप्पल की जोड़ी | Master mind Tulsaram send Floaters to Ganeshram | Patrika News
किशनगढ़

मास्टर माइंड तुलछाराम ने गणेशराम को भिजवाई थी हवाई चप्पल की जोड़ी

परीक्षा के दो दिन पहले ही दो युवकों के साथ भेजी थी यह ब्लूटूथ लगी डीवाइस चप्पलअब पुलिस को इन दो युवकों की भी तलाशगणेशराम ढाका की रिमांड अवधि पूरी, कोर्ट ने न्यायिक अभिरक्षा में भेजाब्लूटूथ डिवाइस लगी चप्पल से नकल प्रकरण

किशनगढ़Oct 04, 2021 / 09:42 am

kali charan

मास्टर माइंड तुलछाराम ने गणेशराम को भिजवाई थी हवाई चप्पल की जोड़ी

मास्टर माइंड तुलछाराम ने गणेशराम को भिजवाई थी हवाई चप्पल की जोड़ी

मदनगंज-किशनगढ़ ञ्च पत्रिका.
राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा 2021 (रीट) परीक्षा से दो दिन पहले ही नकल कराने वाले गिरोह के मास्टर माइंड तुलछाराम जाट ने अभ्यर्थी गणेशराम ढाका को ब्लूटूथ डिवाइस लगी हवाई स्पोट्र्स चप्पल की जोड़ी भिजवाई थी। तुलछराम ने यह चप्पल की जोड़ी गिरोह के दो साथियों के साथ गणेशराम के पास भेजी थी और इस चप्पल की जोड़ी में एक चप्पल में ब्लूटूथ डिवाइस एवं बेट्रियां और सिम वगैरह लगी हुई थी। गणेशराम ढाका के बाद अब किशनगढ़ थाना पुलिस को तुलछाराम जाट के साथ ही इन दो युवकों की भी तलाश है। यह राज आरोपी गणेशराम ढाका ने पूछताछ में पुलिस को बताया है। रिमांड अवधि पूरी होने के बाद पुलिस ने आरोपी गणेशराम को अवकाशकालीन कोर्ट में पेश किया। जहां से उसे न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया।
आरोपी गणेशराम ढाका ने पूछताछ में पुलिस को बताया कि रीट परीक्षा में पास होने के लालच में उसने बीकानेर स्थित कोचिंग सेंटर के संचालक तुलछाराम जाट से सम्पर्क में आया और नकल कराने की सौदेबाजी की। परीक्षा में नकल से पास कराने की एवज में ढाई लाख रुपए में गणेशराम ने सौदा तय किया और यह रकम पास होने पर ही देने की हामी भरी। सौदेबाजी तय होने के बाद और परीक्षा के दो दिन पहले तुलछाराम ने गिरोह के दो युवकों के साथ यह डिवाइस लगी चप्पल की जोड़ी और माइक्रो ईयर फोन भेजे। यह दोनों युवक स्कूटी पर साथ गए और गणेशराम को यह चप्पल की (एक चप्पल में डिवाइस सिस्टम लगा हुआ था) जोड़ी एवं अन्य माइक्रो ईयर फोन इत्यादि देकर चले गए। इसके बाद गणेशराम इस चप्पल की जोड़ी को ही पहन कर परीक्षा देने के लिए घर से किशनगढ़ के लिए रवाना हुआ। लेकिन वह 26 सितम्बर को परीक्षा के दिन तेली मोहल्ला स्थित आचार्य धर्म सागर स्कूल परीक्षा केंद्र में ब्लूटूथ डिवाइस लगी चप्पल के माध्यम से नकल करते हुए पकड़ा गया। जिला स्पेशल टीम और मदनगंज थाना पुलिस टीम ने परीक्षा केंद्र में नकल करते चुरू जिले के सांडवा थाना क्षेत्र के सडू छोटी निवासी आरोपी गणेशराम ढाका को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस को उसके पास से ब्लूटूथ लगी हवाई स्पोट्र्स चप्पल मिली और उसने पूछताछ में यह चप्पल बीकानेर के शिवबावड़ी चौराहा स्थित चाणक्य कोचिंग सेंटर से संचालक चुरू जिले के देवानी रामपुरा छापर निवासी तुलछाराम जाट नाम के व्यक्ति से खरीदने की बात पुलिस को बताई।

Home / Kishangarh / मास्टर माइंड तुलछाराम ने गणेशराम को भिजवाई थी हवाई चप्पल की जोड़ी

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो