रोडवेज बस-ट्रक भिड़ंत में 10 से अधिक घायल
हाइवे पर जीवीके टोल के पास दुर्घटना
यज्ञनारायण चिकित्सालय में कराया उपचार

मदनगंज-किशनगढ़ (अजमेर).
अजमेर-जयपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर रोडवेज बस और ट्रक की भिड़ंत में बस में सवार 10 से अधिक यात्री घायल हो गए। घायलों का यज्ञनारायण चिकित्सालय में उपचार कराया गया।
किशनगढ़ थाना पुलिस के अनुसार रोडवेज बस जयपुर से उदयपुर की ओर जा रही थी। ट्रक जयपुर की ओर जा रहा था। जीवीके टोल के आगे ट्रक जैसे ही निकला सामने से ओवरटेक करती आ रही रोडवेज बस से उसकी भिड़ंत हो गई।
एकाएक हुए हादसे से बस में चीख-पुकार मच गई। वहां पर मौजूद लोगों ने घायलों को तुरंत बस से निकालकर एम्बुलेंस से यज्ञनारायण चिकित्सालय पहुंचाया, जहां करीब 12 जनों को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई।
बस यात्रियों को दूसरी बसों में बैठाकर रवाना किया गया। पुलिस ने ट्रक और रोडवेज बस को जब्त कर लिया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी।
यह हुए घायल
यज्ञनारायण चिकित्सालय में गौरव कुमार, गोविन्द, विमल प्रकाश, बनवारी, पूनम, निशा, सूरज, शबनम, आयुष, गर्व कुमार, रशद और माही आदि का प्राथमिक उपचार किया गया।
अब पाइए अपने शहर ( Kishangarh News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज