scriptपति-पत्नी में हुई ऐसी जमकर लड़ाई, इसके बाद घर में नजर आया खून ही खून | Problem in family, husband killed wife for simple reason | Patrika News
किशनगढ़

पति-पत्नी में हुई ऐसी जमकर लड़ाई, इसके बाद घर में नजर आया खून ही खून

घरेलू विवाद के चलते सूरजभान ने नौसर देवी के सिर में धारधार हथियार से वार कर दिया।

किशनगढ़Apr 03, 2018 / 04:12 pm

raktim tiwari

husband killed wife
मदनगंज-किशनगढ़।

शहर थाना क्षेत्र के अन्तर्गत आने वाले बालापुरा गांव में पति-पत्नी में आपसी विवाद के चलते पति ने धारधार हथियार से पत्नी की हत्या कर दी। वारदात के बाद पति मौके से फरार हो गया। पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
शहर थाना पुलिस के अनुसार नौसर देवी (63) पत्नी सूरजभान जाट के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। घरेलू विवाद के चलते सूरजभान ने नौसर देवी के सिर में धारधार हथियार से वार कर दिया। इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हत्या के बाद से सूरजभान फरार हो गया। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने यज्ञनारायण चिकित्सालय में पोस्टमार्टम कराकर शव परिजन के सुपुर्द कर दिया। पुलिस को मौके से धारधार हथियार और पत्थर भी मिला है। पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
घरेलू विवाद के चलते हुई हत्या

पुलिस की प्रारम्भिक जांच में पति-पत्नी में किसी बात को लेकर घरेलू विवाद के कारण हत्या की बात सामने आई है। दोनों के संतान भी नहीं बताई जा रही है।
पंचायत समिति प्रधान की बहन

मृतका सिलोरा पंचायत समिति के प्रधान हनुमान भादू की बहन बताई जा रही है। हत्या की सूचना पर प्रधान भी मौके पर पहुंचे। गांव में मृतका के घर पर ग्रामीणों की भीड़ लगी रही।
दरक रहे रिश्ते

भागदौड़ और तनावग्रस्त जीवन में रिश्ते दरक रहे हैं। चाहे युवा हों या बुजुर्ग सहनशक्ति लगातार खत्म होती जा रही है। हर व्यक्ति कामकाज की व्यस्तता, भाग दौड़ और घरेलू और बाहरी तनाव से बेहद परेशान रहने लगा है। छोटे-मोटे लड़ाई झगड़े विकराल रूप लेने लगे हैं। कई मामलों में हत्या जैसे जघन्य अपराध हो चुके हैं। इनमें डॉक्टर, इंजीनियर, प्रोफेसर जैसे समझदार लोग भी शामिल हैं। जबकि आजादी के बाद 70 से 80 के दशक तक रिश्तों में काफी सामंजस्यता रहती थी। संयुक्त परिवार का काफी लाभ होता था।
निकटवर्ती ग्राम बालापुरा में नौसर देवी की उसके पति ने धारधार हथियार से हत्या कर दी है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
– अनूपसिंह, सीआई, शहर थाना किशनगढ़\क्च

Home / Kishangarh / पति-पत्नी में हुई ऐसी जमकर लड़ाई, इसके बाद घर में नजर आया खून ही खून

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो