script11 हजार 506 कट्टे पहुंचाए वेयर हाउस | Wear house carrying 11 thousand 506 pieces | Patrika News
किशनगढ़

11 हजार 506 कट्टे पहुंचाए वेयर हाउस

समर्थन मूल्य पर चना और सरसों की खरीद जारी अभी तक 7033.50 क्विंटल की हो चुकी है खरीद

किशनगढ़May 12, 2019 / 11:51 am

kali charan

Wear house carrying 11 thousand 506 pieces

11 हजार 506 कट्टे पहुंचाए वेयर हाउस

मदनगंज-किशनगढ़. नगर के जयपुर रोड स्थित कृषि उपज मंडी में क्रय विक्रय सहकारी समिति के माध्यम से खरीद जारी है। समिति की ओर से अभी तक 11 हजार 506 कट्टे चना और सरसों के वेयर हाउस में जमा कराए गए है। समिति की ओर से 7033.50 क्विंटल खरीद हुई है।

जयपुर रोड स्थित कृषि उपज मंडी में क्रय विक्रय सहकारी समिति के माध्यम से समर्थन मूल्य पर चना और सरसों की खरीद की जा रही है। खरीद के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराना पड़ता है। इसके बाद राजफैड काश्तकार को खरीद के लिए मैसेज भेजता है। मैसेज के अनुसार काश्तकार मंडी में पहुंचकर चना और सरसों की तुलाई करवाता है। इसके बाद काश्तकार के खाते में ऑनलाइन भुगतान जमा हो जाता है। अभी तक 320 काश्तकार लाभान्वित हो चुके हैं। समिति की ओर से चना के 10 हजार 537 कट्टे और सरसों की ओर से 969 कट्टे खरीद की गई है। चने के 6549.50 क्विंटल और सरसों की 484 क्विंटल अभी तक खरीद हो चुकी है। उल्लेखनीय है सरकार ने चना का समर्थन मूल्य 4620 रुपए और सरसों की 4200 रुपए प्रति क्विंटल निर्धारित किया है।

मंडी में मिल रहे अच्छे भाव
समर्थन मूल्य पर चना की बिक्री के लिए काश्तकार कम आ रहे हैं। इसका मुय कारण है मंडी में चना के अच्छे भाव मिलना। मंडी में चने के भाव 4100 से 4200 रुपए प्रति क्विंटल तक चल रहे है। काश्तकारों को भी नकद भुगतान तुरंत होने के कारण वह समर्थन मूल्य के स्थान पर सीधे मंडी में चना और सरसों को बेचना मुनासिब समझ रहे हैं। इसके कारण समर्थन मूल्य पर बिक्री के प्रति लोगों का रूझान कम है।

Home / Kishangarh / 11 हजार 506 कट्टे पहुंचाए वेयर हाउस

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो