scriptअतिरिक्त पुलिस महानिदेशक ने कहा- ट्रैफिक प्रभारी जिम्मेदारी से काम करें तो 80 फीसदी तक कम हो सकते हैं सड़क हादसे | Ensure strict adherence to traffic rules | Patrika News
कोलार

अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक ने कहा- ट्रैफिक प्रभारी जिम्मेदारी से काम करें तो 80 फीसदी तक कम हो सकते हैं सड़क हादसे

अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक पुलिस प्रशिक्षण एवं शोध संस्थान डीसी सागर ने कहा- सड़क सुरक्षा से संबंधित नोडल एजेंसियाँ आपसी समन्वय बनायें।

कोलारNov 20, 2020 / 08:01 am

Pawan Tiwari

अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक ने कहा- ट्रैफिक प्रभारी जिम्मेदारी से काम करें तो 80 फीसदी तक कम हो सकते हैं सड़क हादसे

अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक ने कहा- ट्रैफिक प्रभारी जिम्मेदारी से काम करें तो 80 फीसदी तक कम हो सकते हैं सड़क हादसे

भोपाल. ट्रैफिक नियमों का सख्ती से पालन करने के निर्देश दिए गए हैं। अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक पुलिस प्रशिक्षण एवं शोध संस्थान डीसी सागर ने कहा कि आमजन के जीवन की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जानी चाहिए। एडीजी ने बीते दिनों शिवपुरी, सतना, बैतूल, कटनी एवं कुछ अन्य जिलों में हुई सड़क दुर्घटनाओं पर चिंता जताई। उन्होंने नोडल अधिकारियों और जिला स्तरीय सड़क सुरक्षा समितियों के सदस्यों को उन परिवारों की पीड़ा को महसूस करने को कहा जिन्होंने सड़क दुर्घटनाओं में अपनों की जान गवाई है।
उन्होंने कहा कि सड़क सुरक्षा से संबंधित नोडल एजेंसियाँ आपसी समन्वय बनायें। अपेक्षा की कि समस्त संबंधित एजेंसियाँ एकजुट होकर काम करें ताकि दुर्घटनाओं की रोकथाम प्रभावी ढंग से की जा सके और असमय होने वाली मृत्यु से लोगों बचाया जा सके।
यातायात प्रभारी अपनी जिम्मेदारी निभाएं
एडीजी सागर ने जिलों के यातायात प्रभारियों को जिम्मेदारी का एहसास कराते हुए कहा कि यदि वे पूर्ण समर्पण से नियमानुसार कार्य करें, तो 80 प्रतिशत दुर्घटनाओं को रोका जा सकता है। उन्होंने कहा कि ओव्हर-लोडिंग और ओव्हर-स्पीडिंग वाले वाहनों के साथ किसी भी प्रकार की रियायत नहीं बरती जाये। आवश्यक जाँच-पड़ताल करें, नियमानुसार कार्यवाही करें और लोगों को जागरूक करें।

जिला समितियाँ क्रैश इन्वेस्टिगेशन करें
एडीजी सागर ने कहा है कि जिला-स्तरीय समितियों को सड़क दुर्घटना स्थलों पर जाकर तत्परतापूर्वक क्रैश इन्वेस्टिगेशन करना होगा। इससे दुर्घटना के वास्तविक कारणों का पता चल सकेगा। साथ ही रोकथाम के समुचित उपाय किये जाने में आवश्यक सहायता मिल सकेगी।

Home / Kolar / अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक ने कहा- ट्रैफिक प्रभारी जिम्मेदारी से काम करें तो 80 फीसदी तक कम हो सकते हैं सड़क हादसे

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो