script‘बंगाल निवेश के लिए ऑस्ट्रेलियाई सूची में सबसे ऊपर’ | bengal is top choice of australia | Patrika News
कोलकाता

‘बंगाल निवेश के लिए ऑस्ट्रेलियाई सूची में सबसे ऊपर’

2021 तक एशिया के शीर्ष 10 सबसे तेजी से बढ़ते शहरों की सूची में कोलकाता–बीसीसीआई के कार्यक्रम में बोले ऑस्ट्रेलियाई उप-उच्चायुक्त हिल्टन

कोलकाताSep 22, 2018 / 02:21 pm

Shishir Sharan Rahi

kolkata

‘बंगाल निवेश के लिए ऑस्ट्रेलियाई सूची में सबसे ऊपर’

कोलकाता. ऑस्ट्रेलिया ने 2035 तक भारत के साथ व्यापार और आर्थिक संबंधों को बढ़ावा देने के लिए 10 राज्यों और 10 क्षेत्रों की सूची में बंगाल को प्राथमिकता के रूप में चिह्नित किया है। ऑस्ट्रेलियाई उप-उच्चायुक्त रॉड हिल्टन ने गुरुवार को बंगाल चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के इंटरैक्टिव सत्र 2035 तक भारत की आर्थिक रणनीति, संभावित से कारगर होने तक को संबोधित को संबोधित करते हुए यह बात कही। हिल्टन ने कहा कि भारत की आर्थिक रणनीति 2035-संभावित से वितरण तक नेविगेटिंग नामक ऑस्ट्रेलियाई सरकार की रिपोर्ट ने कोलकाता को 2021 तक एशिया के शीर्ष 10 सबसे तेजी से बढ़ते शहरों की सूची में रहने का अनुमान लगाया है। भारत में ऑस्ट्रेलियाई निवेश 10.3 अरब डॉलर से बढक़र 100 अरब डॉलर के आंकड़े से बढ़ रहा है, जो रिश्ते के परिवर्तन के विस्तार को दर्शाता है। उन्होंने कहा कि बंगाल एक प्राथमिकता राज्य है और निश्चित रूप से उस निवेश लक्ष्य में हमारे राडार पर है। हम यहां हमारे वाणिज्य दूतावास खोल रहे हैं। यहां पर्यावरण में बड़ा विश्वास है। खनन, शिक्षा और आधारभूत संरचना के अवसरों के अलावा, राज्य सरकार के साथ स्किलिंग और शिक्षा कार्यक्रमों पर चर्चा हो सकती है और जहां ऑस्ट्रेलिया प्रौद्योगिकी और कौशल लाने में अपना हिस्सा खेल सकता है। 21 जुलाई से 27 जुलाई, 2018 तक बंगाल चेंबर से एक प्रतिनिधिमंडल ने ऑस्ट्रेलिया की हाल ही में यात्रा पूरी की थी, इस दौरान ऑस्ट्रेलियाई वरिष्ठ सरकारी अधिकारियों के साथ उनकी बातचीत हुई। इस बातचीत के बाद ऑस्ट्रेलिया और बंगाल के बीच एक व्यापारिक नए अध्याय की शुरुआत को लेकर बातचीत हुई। प्रतिनिधिमंडल ने ऑस्ट्रेलिया में सिडनी, कैनबेरा, मेलबोर्न और पर्थ जैसे शहरों का दौरा किया था। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की ओर से इस राज्य को एक पसंदीदा व्यावसायिक गंतव्य बनाने के प्रयास के तहत आयोजित बंगाल ग्लोबल बिजनेस समिट 2019 में भारी संख्या में ऑस्ट्रेलियाई कंपनियों के प्रतिनिधियों के भारी संख्या में उपस्थित रहने की संभावना है। बंगाल चेंबर के प्रतिनिधिमंडल ने ऑस्ट्रेलिया की राजधानी कैनबेरा में ऑस्ट्रेलियाई खनन कंपनियों में शीर्ष स्थान पर रहनेवाले एमसीए के सीईओ एमएस तानिया कॉन्स्टेबल के साथ बैठक की थी। बैठक में बीसीसीआई के प्रतिनिधिममंडल में पूर्व अध्यक्ष सीएस घोष, नव निर्वाचित अध्यक्ष इंद्रजीत सेन और महानिदेशक सुभोदीप घोष शामिल थे। मौजूदा समय में, लगभग 60 ऑस्ट्रेलियाई कंपनियां बुनियादी ढांचे के साथ भारत के विभिन्न शहरों में काम कर रही हैं। बंगाल चेंबर के अध्यक्ष इंद्रजीत सेन ने कहा बीसीसीआई के प्रतिनिधिमंडल ऑस्ट्रेलिया में जाकर वहां के कई परिचर्चा सत्र में शामिल हुए थे।

Home / Kolkata / ‘बंगाल निवेश के लिए ऑस्ट्रेलियाई सूची में सबसे ऊपर’

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो