scriptबंगाल में कोविड-19 के 12 नए मामले | 12 new cases of Kovid-19 in Bengal | Patrika News
कोलकाता

बंगाल में कोविड-19 के 12 नए मामले

पश्चिम बंगाल में 12 और लोगों में कोरोना वायरस के संक्रमण की पुष्टि हुई है। इसके साथ ही अब तक कुल 104 लोग संक्रमित हो चुके हैं । इनमें से पांच की मौत हो गई और 19 लोग उपचार से ठीक हो चुके हैं। पीडि़तों में हावड़ा के सरकारी अस्पताल के अधीक्षक भी शामिल हैं। उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है। फिलहाल उन्हें कोविड-19 के लिए बनाए गए एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

कोलकाताApr 09, 2020 / 10:12 pm

Rabindra Rai

बंगाल में कोविड-19 के 12 नए मामले

बंगाल में कोविड-19 के 12 नए मामले

राज्य में पीडि़तों की संख्या बढ़कर हुई 104, पीडि़तों में हावड़ा के सरकारी अस्पताल के अधीक्षक शामिल
कोलकाता.
पश्चिम बंगाल में 12 और लोगों में कोरोना वायरस के संक्रमण की पुष्टि हुई है। इसके साथ ही अब तक कुल 104 लोग संक्रमित हो चुके हैं । इनमें से पांच की मौत हो गई और 19 लोग उपचार से ठीक हो चुके हैं। पीडि़तों में हावड़ा के सरकारी अस्पताल के अधीक्षक भी शामिल हैं। उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है। फिलहाल उन्हें कोविड-19 के लिए बनाए गए एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने गुरुवार को कहा कि वर्तमान में 80 लोग कोविड-19 से संक्रमित हैं। राज्य सचिवालय में समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए उन्होंने यह भी कहा कि ठीक होने के बाद तीन और लोगों को अस्पताल से छुट्टी मिल चुकी है। ममता ने कहा कि बुधवार को राज्य में संक्रमित लोगों की संख्या 71 थी। गुरुवार को तीन लोगों को छुट्टी मिल गई लेकिन 12 नए मामले भी सामने आए। राज्य में फिलहाल कुल 80 लोग कोविड-19 से संक्रमित हैं।
स्वास्थ्य विभाग के शीर्ष अधिकारियों और कोविड-19 पर गठित विशेष टास्क फोर्स के साथ बैठक के बाद राज्य सचिवालय में संवाददाता सम्मेलन के दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि गुरुवार दोपहर तक राज्य में 1886 लोगों की जांच की गई है।

उठा रही ऐहतियाती कदम
उन्होंने कहा कि कोविड-19 का मुकाबला करने के लिए राज्य सरकार एक के बाद एक ऐहतियाती कदम उठा रही है। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य कर्मियों की सुरक्षा को देखते हुए सरकार 11 लाख पीपीई, 7,20,095 मास्क का आर्डर दिया है। राज्य में कुल 5118 लोग क्वारंटाइन सेंटर से रिहा किए गए। फिलहाल 4717 लोगों को सरकारी क्वारंटाइन में रखा गया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य के विभिन्न हिस्सों में कुल 562 सरकारी क्वारंटाइन सेंटर काम कर रहा है।

संधान नामक नया ऐप चालू किया
मुख्यमंत्री ने कोविड-19 संक्रमण का मुकाबला करने के लिए संधान नामक एक नया मोबाइल ऐप चालू किया है जो आशाकर्मियों को उपलब्ध कराया जाएगा। इसके माध्यम से आशाकर्मी कोविड-19 के पीडि़तों के बारे में विशेष जानकारी प्राप्त कर सकेंगी। मुख्यमंत्री ने एक बार फिर लोगों से लॉकडाउन को कड़ाई से पालन करने तथा घरों में बंद रहने की अपील दोहराई।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो