scriptSPECIAL AWARD CEREMONY: अग्रसेन बालिका शिक्षा सदन ने 277 मेधावी छात्राओं को नवाजा | 277 girl students were awarded by agrsen balika school | Patrika News
कोलकाता

SPECIAL AWARD CEREMONY: अग्रसेन बालिका शिक्षा सदन ने 277 मेधावी छात्राओं को नवाजा

ICSE SPECIAL AWARD CEREMONY: आईसीएसई का 20वां विशेष पुरस्कार वितरण समारोह

कोलकाताJun 28, 2019 / 10:05 pm

Shishir Sharan Rahi

kolkata

SPECIAL AWARD CEREMONY: अग्रसेन बालिका शिक्षा सदन ने 277 मेधावी छात्राओं को नवाजा

लिलुआ (हावड़ा). अग्रसेन बालिका शिक्षा सदन का आईसीएसई का 20वां विशेष पुरस्कार वितरण समारोह प्राथमिक विभाग के सुसज्जित वातानूकुलित अग्रसेन सभागार में आयोजित किया गया। समारोह में आईसीएसई की २७७ मेधावी छात्राओं को पुरस्कृत किया गया। मुख्य अतिथि का स्वागत छात्राओं की ओर से निर्मित सौर ऊर्जा चलित लालटेन हाथ में ले किया गया। अग्रसेन सभागार में मुख्य अतिथि डॉ. जी इम्मैनुअल (आईसीएसई चेयरमैनस नई दिल्ली), नवारून दे (एक्जीक्यूटिव मेम्बर ऑफ आईसीएसई), सत्यनारायण देवरालिया (उद्योगपति-समाजसेवी), विद्यालय अध्यक्ष वासुदेव टीकमानी, उपाध्यक्ष श्रीकिशन गोयल, प्राचार्य सरोज कुमार श्रीवास्तव, उप-प्राचार्या काकोली नाग, अग्रसेन ब्वॉयज स्कूल प्राचार्या अबीरा दास, अग्रसेन सेवा समिति कार्यकारिणी सदस्य, शिक्षिकाओं व अभिभावकों की उपस्थिति में छात्राओं को नवाजा गया। छात्राओं की ओर से शिक्षिकाओं के सहयोग से बनाई ब्लूटूथ संचालित कार का प्रदर्शन किया गया। इस अवसर पर विद्यालय परिवार एवं विद्यालय को गौरवान्वित करने वाली गतिविधियों को वृतचित्र से सभागार में उपस्थित सदस्यों को अवगत कराया गया। छात्राओं को प्रोत्साहित करने के लिए स्मृति-चिह्न, 10 ग्राम स्वर्णिम रजत पदक, कलम सेट प्रदान किए गए। प्रथम, द्वितीय-तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली छात्राओं सहित प्रत्येक विषय में सर्वोच्च अंक पाने वाली छात्राओं को प्रशंसा-पत्र देकर हौसला बढ़ाया गया। भारत में तृतीय और बंगाल में दूसरे स्थान पर रही आईसीएसई छात्रा रत्ना नांगलिया ने सफलता में सहयोग देने वाले हर व्यक्ति के प्रति आभार जताया। राष्ट्रीय एकता-अखंडता को प्रदर्शित करते हुए रंगारंग नृत्य, शेक्सपीयर के नाटक मंचन ने अतिथियों का मन मोहा। राष्ट्रगान के साथ समापन हुआ।

Home / Kolkata / SPECIAL AWARD CEREMONY: अग्रसेन बालिका शिक्षा सदन ने 277 मेधावी छात्राओं को नवाजा

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो