scriptऑनलाइन सस्ते मोबाइल का ऑफर देकर युवक से ठगे 30 हजार रुपए | 30 thousand rupees from a man by offering cheap mobiles online | Patrika News
कोलकाता

ऑनलाइन सस्ते मोबाइल का ऑफर देकर युवक से ठगे 30 हजार रुपए

ऑनलाइन सस्ते मोबाइल का ऑफर देकर युवक से ठगे 30 हजार रुपए

कोलकाताNov 21, 2019 / 10:32 pm

Nirmal Mishra

ऑनलाइन सस्ते मोबाइल का ऑफर देकर युवक से ठगे 30 हजार रुपए

ऑनलाइन सस्ते मोबाइल का ऑफर देकर युवक से ठगे 30 हजार रुपए

ऑनलाइन सस्ते मोबाइल का ऑफर देकर युवक से ठगे 30 हजार रुपए

– युवक ने हावड़ा साइबर क्राइम थाने में दर्ज कराया मामला
हावड़ा

बाली थाना इलाके के अशोक दत्त लेन के रहने वाले एक युवक ने ऑनलाइन ऑफर पर सस्ता मोबाइल खरीदने के चक्कर में ३० हजार रुपए गंवा दिए। यह रकम उसके खाते से ऑनलाइन ट्रांसफर कर ली गई। बाद में कंपनी के फर्जी होने का पता चला। ठगी के शिकार युवक ने हावड़ा साइबर क्राइम थाने में मामला दर्ज कराया है।
पुलिस ने बताया कि सिद्धार्थ भट्टाचार्य ने सोशल मीडिया पर ऑनलाइन एक कंपनी का ऑफर देखा जिसमें २४ हजार रुपए का मोबाइल मात्र २,९०० रुपए में मिल रहा है। गुरुवार को उसने तुरंत ऑनलाइन ही 2,900 रुपए ट्रांसफर कर दिए। उसके बाद कंपनी ने उससे फोन करके बताया गया कि ऑफर खत्म हो गया है। आपने ऑनलाइन जो रुपए भेजे हैं उसे हम जल्द ही ऑनलाइन भुगतान कर देंगे। इसके बाद सिद्धार्थ से कंपनी वाले ने उसके एटीएम का पिन नंबर मांग लिया। इसके बाद कहा कि यह भुगतान जल्द कर दिया जाएगा। इसके बाद ही सिद्धार्थ के बैंक डिटेल मिलते ही उसके खाते से धीरे-धीरे ३० हजार रुपए ऑनलाइन ट्रांसफर कर लिए गए। तब उसे ठगी का पता चला। सिद्धार्थ ने बताया कि खाते से रुपए ट्रांसफर होने के बाद कंपनी की ओर से कोई फोन या मैसेज नहीं आया। इसके बाद उसे पता चला कि फर्जी कंपनी की ओर से अति लुभावना ऑफर दिया गया था। इसके बाद ही उसने इसकी जानकारी पुलिस को दी।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो