scriptबंगाल में 1 दिन में सर्वाधिक 396 नए मामले, 10 और की मौत | 396 new cases, 10 more deaths in Bengal in 1 day | Patrika News

बंगाल में 1 दिन में सर्वाधिक 396 नए मामले, 10 और की मौत

locationकोलकाताPublished: Jun 02, 2020 10:02:54 pm

Submitted by:

Rabindra Rai

पश्चिम बंगाल में महामारी कोरोना वायरस के संक्रमण का आंकड़ा 6000 पार कर गया है। पिछले 24 घंटे में जहां 10 लोगों की मौत कोरोना से हुई है वहीं अब तक के सर्वाधिक 396 लोग नए सिरे से संक्रमण के शिकार हुए हैं। राज्य स्वास्थ्य विभाग की ओर से मंगलवार को जारी मेडिकल बुलेटिन ने बढ़ते संक्रमण को लेकर सरकार को हैरत में डाल दिया है।

बंगाल में 1 दिन में सर्वाधिक 396 नए मामले, 10 और की मौत

बंगाल में 1 दिन में सर्वाधिक 396 नए मामले, 10 और की मौत

राज्य में संक्रमण का आंकड़ा 6 हजार पार
बढ़ते संक्रमण को लेकर सरकार हैरत में
कोलकाता.
पश्चिम बंगाल में महामारी कोरोना वायरस के संक्रमण का आंकड़ा 6000 पार कर गया है। पिछले 24 घंटे में जहां 10 लोगों की मौत कोरोना से हुई है वहीं अब तक के सर्वाधिक 396 लोग नए सिरे से संक्रमण के शिकार हुए हैं। राज्य स्वास्थ्य विभाग की ओर से मंगलवार को जारी मेडिकल बुलेटिन ने बढ़ते संक्रमण को लेकर सरकार को हैरत में डाल दिया है। राज्य में अब तक कुल 6,168 लोग कोरोना की चपेट में आए हैं। इनमें से 3,423 एक्टिव केस हैं। संक्रमण के बढऩे से साफ हो गया कि प्रवासी मजदूरों के आने के बाद से ही राज्य में कोरोना संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है। मेडिकल बुलेटिन के अनुसार पिछले 24 घंटे में 10 और मरीजों की कोरोना से मौत होने के बाद राज्य में कोरोना से मरने वालों की संख्या बढ़ कर 263 हो गई। जबकि कोमॉर्बिटिज से मृतकों की संख्या 72 ही है। कोरोना संक्रमण के दौर में राज्य में अब तक कुल 335 लोगों की जानें गई हैं। स्वास्थ्य विभाग ने बढ़ते संक्रमण के मुकाबले कोरोना मुक्त होने वालों की संख्या बढऩे को सकारात्मक संकेत होने का दावा किया है। राज्य में पिछले 24 घंटे के दौरान 104 लोग स्वस्थ होकर घर लौटे हैं। राज्य में कोरोना से स्वस्थ होने वालों की संख्या 2,410 हो गई।

सैम्पल टेस्ट की गति तेज
बुलेटिन के अनुसार मंगलवार तक राज्य में कुल 2,22,726 लोगों के सैम्पल टेस्ट हुए हैं। केवल एक दिन में ही 9,495 लोगों के नमूने की जांच हुई है। 10 लाख की आबादी पर टेस्ट की संख्या 2475 व्यक्ति है। राज्य के सरकारी क्वारंटाइन सेंटरों में फिलहाल 17,804 और होम क्वारंटाइन में 1,46,538 लोग हैं।

मौत व संक्रमण में कोलकाता शीर्ष पर
संक्रमण और मृतकों की बढ़ती संख्या में कोलकाता शीर्ष पर है। केवल मंगलवार को राज्य में कोरोना से 10 मरीजों की मृत्यु हुई है। इनमें कोलकाता के 8 तथा उत्तर 24 परगना व बीरभूम में 1-1 मरीज शामिल है। वहीं संक्रमण के मामले में भी कोलकाता पहले पादान पर है। एक दिन में कुल 396 संक्रमण मामले में कोलकाता में 116,उत्तर 24 परगना में 74, हावड़ा में 49, हुगली में 38 और कूचबिहार में संक्रमण के 31 मामले सामने आए हैं।

40 हजार से अधिक जांच रिपोर्ट नहीं, चिंतित धनखड़
राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने कोविड-19 से संबंधित राज्य सरकार की ओर से जारी तथ्यों पर संदेह प्रकट किया है। जांच की रिपोर्ट आने में हो रहे विलम्ब पर हैरत जताते हुए उन्होंने राज्य सरकार से सही तथ्य जानना चाहा है। उन्होंने लिखा कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के सोशल मीडिया प्रवक्ता तथा राज्यसभा सांसद डेरेक ओ ब्रॉयन से जानना चाहा कि राज्य में कितने लोगों की जांच रिपोर्ट आना बाकी है। राज्यपाल ने कहा कि उन्होंने मुख्यसचिव को यह जानकारी दी थी कि 40,000 लोगों से अधिक की रिपोर्ट नहीं आई है। यह अत्यंत ही चिंता का विषय है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो