script24लाख नकद के साथ भाजपा के 4 नेता गिरफ्तार | 4 bjp leaders arrested with notes of 24 lakhs. | Patrika News
कोलकाता

24लाख नकद के साथ भाजपा के 4 नेता गिरफ्तार

– चुनाव से महज 2 दिनों पहले बारुईपुर में नाका चेकिंग के दौरान हुई गिरफ्तारी।

कोलकाताMay 18, 2019 / 02:30 pm

Jyoti Dubey

seoni

24लाख नकद के साथ भाजपा के 4 नेता गिरफ्तार

दक्षिण 24 परगना. 19 मई को लोकसभा चुनाव के 7वें व आखिरी चरण के मतदान होने से महज दो दिनों पहले गुरुवार की रात दक्षिण 24 परगना जिले के जयनगर लोकसभा क्षेत्र से बारुईपुर थाने की पुलिस ने नाका चेकिंग के दौरान लाखों की नकदी के साथ 2 महिला सहित 4 भाजपा नेताओं को गिरफ्तार किया है। इनके नाम मिंटू हलदर, कौशिक मंडल, सरस्वती हलदर और नमिता सरदार है। मिंटू भाजपा के बारुइपुर मंडल का महासचिव है। पुलिस सूत्रों के अनुसार इनके पास से 24 लाख 12 हजार की नकदी बरामद की गई है। इसके अलावा पुलिस को इनके पास से 10.58 लाख का एक चेक भी मिला है। चेक पर जयनगर लोकसभा क्षेत्र के भाजपा उम्मीदवार डॉ. अशोक कंडारी का हस्ताक्षर पाया गया है।

– उत्तरीय में लिपटा मिला नोटों का बंडल:-

पुलिस के अनुसार उन्हें जानकारी मिली थी कि चुनाव से पहले इलाके में मोटी रकम लाई जाने वाली है। उक्त सूचना के आधार पर देर रात ही बारुईपुर और जयनगर पुलिस ने संयुक्त अभियान चलाकर बकुलतल्ला इलाके में एक सफेद गाड़ी को संदिग्ध हालत में देखकर रोका। गाड़ी को रोकने पर पता चला कि वह गाड़ी बारुईपुर जिला मंडल के नेता मिंटू हलदर की है। पुलिस ने जब गाड़ी की तलाशी लेनी चाही तो गाड़ी पर सवार सभी नेता उनका विरोध करने लगे। आखिरकार पुलिस ने जबरन उनकी गाड़ी की तलाशी ली तो भाजपा लिखे उत्तरीय से नोटों का बंडल बरामद हुआ। नकदी से संबंधित कोई वैध दस्तावेज नहीं मिलने पर पुलिस ने नकदी जब्त कर ली। साथ ही गाड़ी में मौजूद चार जनों को गिरफ्तार कर लिया। वहीं पुलिस ने गाड़ी के चालक सुशील नस्कर को भी पूछताछ के लिए गिरफ्तार किया है। मिली जानकारी के अनुसार पुलिस ने चुनाव आयोग के अधिकारियों को मामले की सूचना दी है। प्राथमिक पूछताछ में इन लोगों ने बताया है कि चुनाव संबंधी खर्च के लिए पैसे ले जा रहे थे। उनके अनुसार बारुईपुर जिला मुख्यालय से रुपए लेकर वे कुलतली की ओर जा रहे थे।

Home / Kolkata / 24लाख नकद के साथ भाजपा के 4 नेता गिरफ्तार

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो