scriptघर से भागी पांच किशोरियों को आरपीएफ ने घर पहुंचाया | 5 teen girl got by rpf in howrah station | Patrika News
कोलकाता

घर से भागी पांच किशोरियों को आरपीएफ ने घर पहुंचाया

घर से भागी पांच किशोरियों को आरपीएफ ने घर पहुंचाया
१००० महिलाओं को नए वस्त्र व पूजन सामाग्री वितरित

कोलकाताNov 11, 2018 / 10:48 pm

Nirmal Mishra

kolkata

घर से भागी पांच किशोरियों को आरपीएफ ने घर पहुंचाया

घर से भागी पांच किशोरियों को आरपीएफ ने घर पहुंचाया

– हावड़ा स्टेशन से उद्धार किया गया
हावड़ा

खडग़पुर से भागी पांच किशोरियों को रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ )ने शनिवार को हावड़ा स्टेशन से बरामद कर उनके परिजनों को सौंपा। आरपीएफ सूत्रों के मुताबिक खडग़पुर के मादपुर से पांच किशोरियां ट्रेन पकडक़र हावड़ा स्टेशन आ गई। खडग़पुर जीआरपी ने इनके ट्रेन पर सवार होने की सूचना व फोटो हावड़ा आरपीएफ को भेजे थे। जिसके आधार पर आरपीएफ ने पांचों को सकुशल बरामद कर उनके परिजनों को सौंपा। किशोरियों के नाम नर्गिस खातून, सोनम खातून, शकीना खातून,अनिषा खातून, और अन्या गाइन है। सभी की उम्र १५ साल के आस पास की है। किशोरियों ने आरपीएफ को बताया कि वे अपने गांव से मादपुर रेलवे स्टेशन पहुंची और वहां से ट्रेन पकडक़र हावड़ा चली आईं। किशोरियों ने यह नहीं बताया कि उन्हें किसी ने बरगलाया था या नहीं। आरपीएफ ने खडग़पुर जीआरपी को उनकी बरामदगी की सूचना दी। परिजनों को सूचित किया गया। उनके परिजन शनिवार की रात को पहुंचे और उन्हें अपने साथ ले गए। आरपीएफ ने बताया कि इनसे संबंधित सारे दस्तावेज दिखाने के बाद ही उनको सौंपा गया।
१००० महिलाओं को नए वस्त्र व पूजन सामाग्री वितरित

हावड़ा
हावड़ा नगर निगम के वार्ड नंबर ९ के टिकियापाड़ा में रविवार की शाम को मेयर इन कॉन्सिल के सदस्य विभाष हाजरा ने एक हजार छठव्रर्ती महिलाओं को पूजन सामाग्री वितरित की। इसमें सूप, साड़ी, नारियल और अन्य पूजन सामाग्री शामिल है। विभाष हाजरा ने बताया कि प्रत्येक साल वे अपने वार्ड में छठपूजा के दौरान छठव्रतियों को पूजन सामाग्री व नई साड़ी प्रदान करते है। कार्यक्रम बेंटरा थाना के प्रभारी गौतम तालुकदार सहित अन्य कई गणमान्य शामिल थे। वहीं शनिवार को हावड़ा के मल्लिकफाटक व्यायाम समिति की ओर से डॉ. पीके बनर्जी रोड में पांच सौ छठव्रतियों को पूजन सामाग्री, गेहूं सहित अन्य सामान वितरित किया गया। हावड़ा के रामेश्वर मलिया लेन में सफाई कर्मचारियों के बीच सविता राय ने पूजन सामाग्री वितरित की।

Home / Kolkata / घर से भागी पांच किशोरियों को आरपीएफ ने घर पहुंचाया

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो