scriptहिमगिरी एक्सप्रेस से दुर्लभ प्रजाति के 71 कछुए जब्त | 71 rare turtles of rare species seized from Himgiri Express | Patrika News
कोलकाता

हिमगिरी एक्सप्रेस से दुर्लभ प्रजाति के 71 कछुए जब्त

हिमगिरी एक्सप्रेस से दुर्लभ प्रजाति के 71 कछुए जब्त

कोलकाताJan 28, 2020 / 10:33 pm

Nirmal Mishra

हिमगिरी एक्सप्रेस से दुर्लभ प्रजाति के 71 कछुए जब्त

हिमगिरी एक्सप्रेस से दुर्लभ प्रजाति के 71 कछुए जब्त

हिमगिरी एक्सप्रेस से दुर्लभ प्रजाति के 71 कछुए जब्त

हावड़ा
डाउन हिमगिरी एक्सप्रेस से मंगलवार को आरपीएफ ने दुर्लभ प्रजाति के 71 कछुए जब्त किए गए। इस मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। हावड़ा स्टेशन नॉर्थ के आरपीएफ निरीक्षक एम डी भुटिया ने बताया कि जब्त कछुओं को वन विभाग के हवाले कर दिया गया। घटना के संबंध में बताया जाता है कि डाउन हिमगिरी एक्सप्रेस जब प्लेटफार्म नंबर 9 पर मंगलवार को पहुंची। उस दौरान आरपीएफ के निरीक्षक एम डी भुटिया के नेतृत्व में आरपीएफ के उपनिरीक्षक एमसी यादव, सुबोध कुमार व सिपाही डीबी हल्दर व एम. मंडल ट्रेन की जांच कर रहे थे। उसी दौरान ट्रेन के एस 8 कमरे के बाथरूम के पास दो बैग लावारिश रखे हुए मिले। ये दोनों बैग हिल रहे। आरपीएफ की टीम को संदेह हुआ। वहां मौजूद काले व नीले रंग के बैग को जिस समय खोल कर जांच की गई। उसमें एक में 30 और दूसरे में 41 कछुए मिले। इसके बाद टीम ने आसपास तथा बाथरूम की जांच की गई। लेकिन कोई नहीं था। आरपीएफ कछुओं से भरे दोनों बैग को कार्यालय में ले गई। जब्त इन 71 कछुओं में एक का वजन आठ सौ से डेढ़ किलोग्राम तक था। निरीक्षक एमडी भुटिया ने बताया कि इनको हावड़ा के रेंज ऑफिसर सनंत भट्टाचार्य व अधिकारी प्रसाद चटर्जी को सौंप दिया गया। आरपीएफ ने बताया कि इन कछुओं को उत्तर प्रदेश से तस्करी के माध्यम से हावड़ा लाया गया था।

Home / Kolkata / हिमगिरी एक्सप्रेस से दुर्लभ प्रजाति के 71 कछुए जब्त

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो