बांग्लादेश के कैंप से अवैद रूप से घुस आए एक रोहिंग्या पुलिस की गिरफ्त में
- कैसे घुसा उसको लेकर जांच तेज

बारुईपुर
दक्षिण 24 परगना के गुटियारी शरीफ इलाके से एक रोहिंग्या को पुलिस ने गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार रोहिंग्या का नाम एमडी इदरीस है। उसका घर म्यांमार के बुटीदोंग इलाके में है। इदरीस की गिरफ्तारी की घटना से यह स्पष्ट है कि रोहिंग्या लगातार म्यांमार से अवैध रूप से देश में प्रवेश कर रहे हैं। आरोपी के खिलाफ घुसपैठ का मामला दर्ज किया गया है। सूत्रों ने पुलिस को बताया कि कई रोहिंग्या म्यांमार से देश में दाखिल हुए ह। इसलिए पुलिस ने इन रोहिंग्याओं की तलाश शुरू कर दी। दक्षिण 24 परगना (एस 24 पीजीएस) जीबनतला पुलिस थाना घटियारी शरीफ अस्पताल परिसर में एक व्यक्ति को घूमते हुए देखने के संदेह होने पर गिरफ्तार कर लिया। बारुईपुर जिला पुलिस और एसटीएफ ने संयुक्त तलाशी ली और उस व्यक्ति को दबोच लिया। यह पता चला है कि इदरीस ने कुछ समय बांग्लादेश के कॉक्स बाजार में शरणार्थी शिविर में बिताने के बाद गुरुवार को भारत में घुसपैठ की। पुलिस ने इस बात की जांच शुरू कर दी है। आरोपी को शनिवार को अलीपुर अदालत में पेश किया गया जहां छह दिनों के लिए पुलिस हिरासत में भेज दिया गया। उसके साथ और भी कितनों ने प्रवेश किया है इसकी जांच में पुलिस जुट गई है।
मालूम हो कि गुटियारी शरीफ में कुछ रोहिंग्याओं की घुसपैठ की घटना दो साल पहले सामने आई थी। स्थानीय लोगों की शिकायत है कि कुछ रोहिंग्या घुसपैठिए अभी भी इलाके में है। गिरफ्तार व्यक्ति के पास से देश में रहने का कोई वैध परमिट नहीं मिला। पुलिस मामले में शामिल लोगों की तलाश कर रही है।
अब पाइए अपने शहर ( Kolkata News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज