script5 वर्ष बाद माहेश्वरी सभा का चुनाव 27 मई को | After 5 years, election to Maheshwari Sabha on 27th May | Patrika News

5 वर्ष बाद माहेश्वरी सभा का चुनाव 27 मई को

locationकोलकाताPublished: May 24, 2018 06:02:12 pm

Submitted by:

Rabindra Rai

करीब 180 प्रत्याशी इस बार आजमा रहे अपनी किस्मत, चुनाव कमेटी का दावा, शांति पूर्ण व सुरक्षित होंगे चुनाव

kolkata west bengal

5 वर्ष बाद माहेश्वरी सभा का चुनाव 27 मई को

कोलकाता.
5 वर्ष बाद माहेश्वरी सभा का चुनाव 27 मई को हो रहा है। करीब 180 प्रत्याशी इस बार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। वैसे तो माहेश्वरी सभा के संविधान के अनुसार प्रत्येक वर्ष चुनाव होने चाहिए, परन्तु पिछले 13 वर्षों में केवल 3 बार ही चुनाव हुए हैं। आखिरी चुनाव 2013 में हुआ था। कलकत्ता में माहेश्वरी सभा का इतिहास लगभग 105 वर्ष पुराना है। वर्तमान समय में सभा के लगभग 14000 सदस्य हैं। समाज कल्याण के उद्देश्य से बनाई गई इस संस्था के अन्र्तगत 12 उपसंस्थाएं माहेश्वरी पुस्तकालय, श्री माहेश्वरी विद्यालय, माहेश्वरी सेवा समिति, माहेश्वरी व्यायामालय, माहेश्वरी संगीतालय, माहेश्वरी क्लब, माहेश्वरी बालिका विद्यालय, माहेश्वरी औद्योगिक शिक्षण केन्द्र, माहेश्वरी समाजोत्थान समिति, माहेश्वरी महिला समिति, माहेश्वरी एजुकेशन बोर्ड, सम्मिलित सभा के नाम से संचालित हो रही हैं।
इस संस्था में चुनाव करवाने का दायित्व पंच सदस्यीय चुनाव कमेटी का होता है। इस बार कमेटी में अशोक कुमार द्वारकानी, हरिदास कोठारी, दिनेश कुमार सोनी, श्याम सुन्दर बागड़ी एवं राम कुमार बिन्नानी हैं। चुनाव कमेटी के वरिष्ठ सदस्य अशोक कुमार द्वारकानी ने पत्रिका से बातचीत में बताया कि 27 मई को सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक चुनाव होंगे। इस बार सभा के लगभग 98 पदों के लिए कुल 275 लोगों ने 12 मई को नामांकन पत्र भरे थे जिनमें से लगभग 75 लोगों ने 19 मई को अपना नामांकन वापस ले लिया। लगभग २० लोगों के नामांकन किन्हीं कारणों से रद्द कर दिए गए। द्वारकानी ने बताया कि सभा के प्रत्येक चुनाव में गहमागहमी रहती है। विगत अनुभवों को ध्यान में रखते हुए, चुनाव कमेटी ने शांति पूर्ण चुनाव कराने के लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं। सभा के अधिकांश सदस्यों को पहचान पत्र दिया जा चुका है। जिनके पास प्रमाण पत्र नहीं है वो भी व्यक्तिगत पहचान पत्र दिखाकर अपना वोट दे सकते हैं।
100 मीटर के दायरे में लागू होगी धारा 144
पोस्ता थाना के प्रभारी व ट्रैफिक ओसी से आश्वासन प्राप्त कर लिया है। जिसके अनुसार 27 मई को शोभाराम बैशाख स्ट्रीट में नो इंट्री रहेगी एवं माहेश्वरी सभा के 100 मीटर के दायरे में धारा 144 लागू रहेगी। स्थानीय पुलिस के साथ चुनाव कमेटी के 100 वॉलेन्टियर भी सुरक्षा की चाकचौबंद व्यवस्था करेंगे।
समाज में चुनावी सरगर्मी जोरों पर
सभा के चुनाव की घोषणा के साथ ही माहेश्वरी समाज में चुनावी सरगर्मी जोरों पर है। चुनावी वादों एवं आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है। प्रत्याशी विभिन्न माध्यमों से प्रचार-प्रसार में लगे हुए हैं। इस बार चुनावी दंगल में सभापति पद के लिए पुरुषोत्तम दास मिमानी, चतुर्भुज राठी, जीतेन्द्र कोठारी एवं दामोदर प्रसाद राठी ने नामांकन भरा है एवं मंत्री पद के लिए पुरुषोत्तम दास मुंघड़ा एवं गिरिराज दम्मानी ने दावेदारी रखी है। चुनाव परिणाम 3 जून को घोषित होंगे। अब देखना है कि इस बार ऊंट किस करवट बैठता है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो