scriptएयरहोस्टेज से विमान में बदतमीजी, एक गिरफ्तार | Airlifted in airfare by airhostess, one arrested | Patrika News
कोलकाता

एयरहोस्टेज से विमान में बदतमीजी, एक गिरफ्तार

– यात्री को विमान से उतार दिया गया

कोलकाताApr 01, 2018 / 08:33 pm

Vanita Jharkhandi

kolkata west bengal
– इंडिगो एयरलाइन्स की उड़ान संख्या 6ई-713 से वह बेंगालूरु वाया कोलकाता होकर वाराणसी जाने वाला था

कोलकाता . नेताजी सुभाष चन्द्र बोस अन्तरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर एक विमान यात्री को यात्रा पूरी होने से पहले ही विमान से उतार दिया गया। उस पर आरोप है कि वह विमान में एक केबिन क्रू के साथ बदमतमीजी कर रहा था। उसको पुलिस के हवाले कर दिया गया। आरोपी का नाम अविनाश सिंह है। सूत्रों के अनुसार रविवार की सुबह इंडिगो एयरलाइन्स की उड़ान संख्या 6ई-713 से वह बेंगालूरु वाया कोलकाता होकर वाराणसी जाने वाला था। वह बेंगालूरु से जब विमान में चढ़ा तभी से उसके हाव-भाव सही नहीं थे। विमान में कार्यरत केबिन क्रू की एक सदस्या के साथ वह बदतमीजी करने लगा था। कुछ देर तक स्थिति को सम्भालने की कोशिश की गई, पर उस पर कोई असर नहीं पड़ा। विमान जैसे ही कोलकाता हवाई अड्डे पर उतरा, उसे इंडिगो एयरलाइन्स के कर्मचारियों ने नीचे उतार दिया। थाने में ले जाकर उसके खिलाफ शिकायत दर्ज कराई गई। इसके बाद ही विमान ने वाराणसी के लिए उड़ भरा। पुलिस उससे पूछताछ कर रही है।
सिक्योरिटी होल्ड एरिया में गिरने से बच्चा हुआ घायल

-एयरपोर्ट से अस्पताल पहुंचाया गया
कोलकाता . नेताजी सुभाष चन्द्र बोस अन्तरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के सिक्योरिटी होल्ड एरिया में एक 10 वर्षीय बच्चा गिर गया। उसको एयरपोर्ट से अस्पताल पहुंचाया गया। बच्चे का नाम विनाथ नायक (10) है। वह रविवार की सुबह इंडिगो एयरलाइन्स के विमान से अपने माता-पिता के साथ बेंगालूरु से कोलकाता आया था। सिक्योरिटी होल्ड एरिया में गिरने से उसे काफी चोट आई है। एयरपोर्ट पर मौजूद ऑथोरिटी के डाक्टरों ने घायल विनाथ की जांच करने के बाद उसे पास के अस्पताल में ले जाने के लिए रेफर कर दिया। सूत्रों के अनुसार उसको अपने माता-पिता के साथ कोलकाता से बागडोगरा जाना था। इस हादसे के कारण उनकी यात्रा रद्द हो गई। बच्चे का इलाज एक निजी अस्पताल में चल रहा है।

Home / Kolkata / एयरहोस्टेज से विमान में बदतमीजी, एक गिरफ्तार

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो