scriptस्वास्थ्य साथी कार्ड में लेकर 189 करोड़ की वित्तीय गड़बड़ी का आरोप | Allegations of financial misdemeanor of Rs 189 crore in health partner | Patrika News
कोलकाता

स्वास्थ्य साथी कार्ड में लेकर 189 करोड़ की वित्तीय गड़बड़ी का आरोप

-हाईकोर्ट में दायर हुई जनहित याचिका
 

कोलकाताMar 05, 2021 / 09:28 am

Renu Singh

स्वास्थ्य साथी कार्ड में लेकर 189 करोड़ की वित्तीय गड़बड़ी का आरोप

स्वास्थ्य साथी कार्ड में लेकर 189 करोड़ की वित्तीय गड़बड़ी का आरोप

कोलकाता
आसन्न विधानसभा चुनाव के समय राज्य में चल रही स्वास्थ्य साथी परियोजना को लेकर सरकार की अड़चने बढ़ती ही जा रही हैं।गत 1 साल पहले शुरू हुई इस परियोजना के तहत अब तक की करोड़ों की संख्या में लाभार्थी लाभ ले चुके हैं। इसे लेकर हाल ही में सरकार पक्ष ने बैठक की और निजी अस्पतालों के पैकेज को बढ़ाया हा। अब स्वास्थ्य साथी कार्ड को लेकर करोड़ों का घोटाला सामने आया हैं। इसी बाबत एक जनहित याचिका कोलकाता हाईकोर्ट में दायर की गई है। जनहित याचिका में आरोप है कि इस परियोजना में रोगियों की संख्या और प्रीमियम की कोई गणना नहीं है। जो पैसा खर्च होना चाहिए, वह सही नहीं है। फरवरी से जुलाई 2020 के बीच हिसाब में गड़बड़ी है। यह आरोप लगाया गया है कि 189 करोड़ की गड़बड़ी है। दो याचिकाकर्ताओं ने इस संबंध में कैग जांच के लिए आवेदन किया। बताया जा रहा है कि दायर की गई याचिका की सुनवाई शुक्रवार को मुख्य न्यायधीश टीवी राधाकृष्णन की बेंच में हो सकती हैं।

Home / Kolkata / स्वास्थ्य साथी कार्ड में लेकर 189 करोड़ की वित्तीय गड़बड़ी का आरोप

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो