scriptआरामबाग से अपहृत व्यापारी कोलकाता से बरामद | Arrested kidnapped merchant from Kolkata recovered from | Patrika News
कोलकाता

आरामबाग से अपहृत व्यापारी कोलकाता से बरामद

आरामबाग से अपहृत व्यापारी कोलकाता से बरामद
– डेढ़ लाख रूपए की फिरौती की मांग की गई थी

कोलकाताMar 19, 2019 / 10:24 pm

Nirmal Mishra

kolkata

आरामबाग से अपहृत व्यापारी कोलकाता से बरामद

आरामबाग से अपहृत व्यापारी कोलकाता से बरामद

– डेढ़ लाख रूपए की फिरौती की मांग की गई थी
– मोबाइल फोन ट्रैक कर कोलकाता पहुंची आरामबाग पुलिस

हावड़ा
आरामबाग से अपहृत व्यापारी इम्तियाज अली(३८) की कोलकाता पुलिस की मदद से हुगली जिला पुलिस ने सकुशल रिहाई करा ली। पुलिस ने अपहरण करने वाले राजू साव(३३)को गिरफ्तार कर लिया है। अपहरण में शामिल अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक ११ मार्च से इम्तियाज अली लापता थे। परिजनों की ओर से सभी जगह तलाश करने के बाद किसी तरह की जानकारी नहीं मिलने पर आरामबाग थाने में अपहरण का मामला दर्ज कराया गया। इसके बाद आरामबाग पुलिस हरकत में आई, व्यापारी के मोबाइल को ट्रैक करना शुरू किया। अपहृत व्यापारी की लोकेशन कोलकाता के हेयर स्ट्रीट थाना अंचल में मिली। उसके आधार पर आरामबाग पुलिस ने हेयर स्ट्रीट थाने से संपर्क साधा और पूरी जानकारी दी। इसी दौरान व्यापारी के फोन पर एक अज्ञात व्यक्ति ने फोन कर डेढ़ लाख की फिरौती की मांग की। आरामबाग पुलिस ने फिरौती देने की बात स्वीकार की। हेयर स्ट्रीट थाना की पुलिस के साथ मिलकर जाल बिछा दिया। मेट्रो सिनेमा के सामने अपहर्ता को फिरौती की रकम देने के लिए बुलाया गया। व्यापारी का भाई रूपए लेकर वहां पहुंचा। वहां अपहर्ता राजू कुमार साव के पहुंचते ही पुलिस ने उसे घेर लिया। उसकी निशानदेही पर व्यापारी इम्तियाज अली की सकुशल रिहाई करा ली। पुलिस ने बताया कि राजू से व्यापारी इम्तियाज का पुरानी जान पहचान थी। राजू ने इम्तियाज को धोखे से कोलकाता बुलाया और उसका अपहरण कर लिया। पुलिस की कार्रवाई से परिजन खुश है।

Home / Kolkata / आरामबाग से अपहृत व्यापारी कोलकाता से बरामद

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो