scriptप्रत्येक मतदान केन्द्र पर होगें केन्द्रीय बल के जवान | At every polling booth, the Central Force Jawans | Patrika News
कोलकाता

प्रत्येक मतदान केन्द्र पर होगें केन्द्रीय बल के जवान

– मतदाता सूची में नाम सुनिश्चित करने डायल करें १९५०

कोलकाताApr 10, 2019 / 05:34 pm

Rakesh Mishra

kolkata news kolkata ceime news central force at polilng both

At every polling booth, the Central Force Jawans


कोलकाता
लोकसभा चुनाव में राज्य के प्रत्येक मतदान केन्द्र पर केन्द्रीय सुरक्षा बल तैनात रहेगा। निष्पक्ष व शांति पूर्ण ढंग से चुनाव करना चुनाव आयोग की प्राथमिकता है। सोमवार को राज्य के मुख्य चुनाव अधिकारी आरिज आफताब ने यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि चुनाव की प्रक्रिया शुरू होने से लेकर मतदान की प्रक्रिया समाप्त होने तक की अवधि में केन्द्रीय बल की तैनाती रहेगी। इसके अलावा एचआरएफएस के जवान व राज्य प्रशासन भी मतदान को शांति पूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने में सक्रिय रहेगा। आम मतदाता चुनाव आयोग की हेल्पलाइन १९५० में फोन कर मतदाता सूची में अपना नाम होने की बात सुनिश्चित कर सकता है। इसके अलावा ५१९६९ पर एसएमएस भेज कर मतदाता अपने पहचान पत्र व मतदाता सूची में उसका नाम है या नहीं इसकी जानकारी प्राप्त कर सकता है। राज्य चुनाव अधिकारी ने कहा कि कई मतदाताओं के नाम वोटर लिस्ट से कट जाने की शिकायत मिली है। नामांकन से १० दिन पहले मतदाता वोटर लिस्ट में अपने नाम को राज्य चुनाव अधिकारी की वेबसाइट पर या ड्रिस्ट्रिक्ट चुनाव अधिकारी के दफ्तर में जाकर जुड़वा सकता है।

Home / Kolkata / प्रत्येक मतदान केन्द्र पर होगें केन्द्रीय बल के जवान

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो