scriptसियासी मैदान में उतरते ही आलोचनाओं में घिरी अभिनेत्रियां | bangla actress now in controversy after became loksabha candidate | Patrika News
कोलकाता

सियासी मैदान में उतरते ही आलोचनाओं में घिरी अभिनेत्रियां

टॉलीवुड से सियासी मैदान में उतरते ही 2 अभिनेत्रियां (नुसरत जहां, मिमी चक्रवर्ती) प्रशंसकों और जनता की आलोचना का शिकार बन गई, नुसरत को टिकट पर उठे सवाल—–पार्क स्ट्रीट रेप कांड में नुसरत रही है विवादों में

कोलकाताMar 14, 2019 / 10:33 pm

Shishir Sharan Rahi

kolkata

सियासी मैदान में उतरते ही आलोचनाओं में घिरी अभिनेत्रियां

कोलकाता. टॉलीवुड से सियासी मैदान में उतरते ही 2 अभिनेत्रियां (नुसरत जहां, मिमी चक्रवर्ती) प्रशंसकों और जनता की आलोचना का शिकार बन गई हैं। सोशल मीडिया पर अभिनेत्रियों की पोस्ट की गई आपत्तिजनक फोटो को कोई टाइमलाइन में शेयर कर रहा है तो कोई खुलकर निंदा। नुसरत को टिकट पर कुछ दल सवाल खड़े कर रहे हैं। एक राजनीतिक दल के प्रवक्ता ने बताया कि पार्क स्ट्रीट रेप कांड को लेकर नुसरत पहले ही विवादों में रह चुकी है। इस कांड के मुख्य आरोपी कादर खान की लंबे समय तक वह गर्लफ्रेंड रह चुकी है। बहुचर्चित पार्क स्ट्रीट बलात्कार कांड की वजह से नुसरत सोशल मीडिया पर ट्रोल हो रही है। इससे पहले दुर्गा पूजा पर बधाई देने पर कुछ कट्टरपंथियों ने नुसरत को ट्रोल किया था। मिमी और नुसरत की कुछ आपत्तिजनक तस्वीरों को सोशल मीडिया पर पोस्ट कर अश्लील कटाक्ष भी किए गए हैं। बसीरहाट सीट पर युवाओं और अल्पसंख्यकों को अपने पाले में लाने की कोशिश में तृणमूल की ओर से नुसरत को प्रत्याशी बनाया गया। पेशे से मॉडल रह चुकी नुसरत ने 2011 में अपने कॅरियर की शुरुआत की थी। दुर्गा पूजा पर बधाई देने पर कुछ कट्टरपंथियों ने नुसरत को ट्रोल भी किया था। ममता सरकार की ओर से आयोजित होने वाले सभी सांस्कृतिक और राजनीतिक कार्यक्रमों में वे हिस्सा लेती रही हैं। नुसरत के सोशल मीडिया पर लाखों प्रशंसक हैं। लोकसभा चुनाव के लिए तृणमूल कांग्रेस की ओर से 42 सीटों पर घोषित उम्मीदवारों में टॉलीवुड से भी प्रत्याशी बनाए गए थे, जिनकी संख्या ५ है। इनमें नुसरत, मिमी चक्रवर्ती और मुनमुन सेन प्रमुख हैं। तृणमूल ने बांग्लादेश सीमा से सटे बशीरहाट लोकसभा क्षेत्र से नुसरत जहां और जादवपुर में अभिनेत्री मिमी चक्रवर्ती को प्रत्याशी घोषित किया है। एस. चक्रवर्ती नाम के एक व्यक्ति ने फेसबुक पर लिखा ‘जादवपुर चुनाव क्षेत्र से मिमी चक्रवर्ती को उम्मीदवार बनाना क्षेत्र में मौजूद एक से बढक़र एक राजनीतिक और साहित्यिक दिग्गजों का अपमान है। जादवपुर अतीत में हाई-प्रोफाइल राजनीतिक टक्कर का एक गढ़ रहा है जहाँ स्वर्गीय सोमनाथ चटर्जी जैसे दिग्गज, हमारे बंगाल के पूर्व मुख्यमंत्री बुद्धदेव भट्टाचार्य और यहां तक कि तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो ने भी चुनाव लड़ा है। ’ एक अन्य सोशल मीडिया यूजर ने वीडियो सोशल साइट पर साझा किया है जिसमें एक फिल्म में आइटम नंबर में नाचती हुई दोनों अभिनेत्रियों को देखा जा सकता है और इन्हें उम्मीदवार बनाने को लेकर ममता बनर्जी की निंदा की है। उन्होंने लिखा है, मुझे कहना है कि ‘‘दीदी को चुनाव के उम्मीदवारों का चयन करने की अद्भुत समझ है। ममाता दीदी ने क्षेत्र के लोगों की भावनाओं का अपमान किया है। ’’
—2012 में हुआ था पार्क स्ट्रीट रेप कांड
एक ऐंग्लो इंडियन महिला के साथ 6 फरवरी, 2012 को पार्क स्ट्रीट पर चलती कार में रेप के बाद कादर को गिरफ्तार किया गया था। कादर और नुसरत एक-दूसरे से निकाह भी करने वाले थे और पुलिस ने पार्क स्ट्रीट रेप कांड में नुसरत से पूछताछ भी की थी। पुलिस पूछताछ में नुसरत ने कहा था कि वह कादर से नहीं मिली थी, जबकि जांच में खुलासा हुआ कि दोनों ने मुंबई में एक कमरा बुक किया था। इसके बाद नुसरत कोलकाता लौट आईं और कादर के लिए पटना के टिकट की व्यवस्था की। इस खुलासे के बाद कई वकीलों ने पार्क स्ट्रीट रेप कांड के दोषी को संरक्षण देने के आरोप में नुसरत को गिरफ्तार करने की मांग भी की थी।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो