scriptगौड़ीयमठ में भक्ति की बयार | Bay of devotion in Gaudiyamath | Patrika News
कोलकाता

गौड़ीयमठ में भक्ति की बयार

– आज मनाया जाएगा नरङ्क्षसह जन्मोत्सव

कोलकाताMay 18, 2019 / 12:03 pm

Vanita Jharkhandi

kolkata west bengal

गौड़ीयमठ में भक्ति की बयार

 


कोलकाता . भगवान को गर्मी और तपन से बचाने के लिए उनके पूरे शरीर को चन्दन का लेप लगाकर शीतलता प्रदान करने वाले महोत्सव में भक्तों की भीड़ बागबाजार स्थिति गौड़ीय मठ में नजर आ रही है। वह दूसरी ओर शनिवार को भगवान नरसिंह महोत्सव मनाया जाएगा। गौड़ीय मिशन, बागबाजार, कोलकाता के तत्वावधान में आयोजित 21 दिवसीय श्रीकृष्ण के भव्य चन्दन एवं फूल श्रंगार के 11 दिन बीत चुके हैं। अक्षय तृतीया से आरम्भ होने वाले महोत्सव 27 मई को समापन होगा। प्रत्येक दिन भक्त चन्दन घिस कर भगवान को अर्पित करके शीतलता प्रदान करते है। फूलों के आभूषणों से श्रृंगार किया जा रहा है। इस मौके पर प्रतिदिन श्रीमद्भभागवत कथा, हरिनाथ संकीर्तन, वैष्णव-नृत्य, भव्य महाआरती एवं महाप्रसाद वितरण किया जा रहा है। 18 मई को नृसिंह भगवान का मंगलमय जन्मोत्सव मनाया जाएगा। भक्त प्रह्लाद की दृढ़ भक्ति एवं ब्रह्मा के वरदान को सत्य करने के लिए श्रीनृसिंह भगवान का आविर्भाव हुआ। श्री चैतन्य महाप्रभु के अनुयायी श्रीनृसिंह भगवान से अत्यधिक प्रेम करते हैं क्योंकि उनको भक्त विघ्न विनाशकारी कहा है। भक्तों पर आई बाधाओं को दूर करते हैं। गौड़ीय मिशन के सह-सेवा सचिव श्री भक्तिनिष्ठ न्यासी महाराज नृसिंह भगवान की दिव्य लीलाओं का व्यासपीठ से वर्णन करेंगे। शाम को 6 बजे से जन्मोत्सव को भक्तिभाव से मनाया जाएगा। गौड़ीय मिशन ग्रन्थ विभाग के अध्यक्ष भक्तिरक्षक ऋषिकेश महाराज ने कार्यक्रम की जानकारी दी।

Home / Kolkata / गौड़ीयमठ में भक्ति की बयार

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो