scriptसाइबर वार के प्रति राज्य सरकार की अग्रिम सतर्कता | Bengal: Advance alert towards cyber war | Patrika News
कोलकाता

साइबर वार के प्रति राज्य सरकार की अग्रिम सतर्कता

– साइबर सिक्योरिटी से संबंधित हेल्पलाइन नम्बर होगी जारी

कोलकाताNov 15, 2018 / 11:20 pm

Ashutosh Kumar Singh

Kolkata West Bengal

साइबर वार के प्रति राज्य सरकार की अग्रिम सतर्कता

कोलकाता

साइबर वार के खतरे को समझते हुए पश्चिम बंगाल सरकार ने अग्रिम सतर्कता बरतते हुए साइबर सिक्योरिटी से संबंधित एक हेल्पलाइन नम्बर जारी करने की तैयारी की है। गुरुवार को राज्य सूचना व प्रौद्योगिकी विभाग की ओर से जारी एक विज्ञप्ति में यह जानकारी दी गई। विभाग के अनुसार यह हेल्पलाइन नंबर कंप्यूटर रिलेटेड इंटरनेट और मोबाइल हैकिंग समेत तमाम तरह की साइबर अपराधों की शिकायतें दर्ज करने के लिए होगा। इसके लिए एक सुरक्षा केंद्र की स्थापना की जाएगी। उस केन्द्र का नाम ‘वेस्ट बंगाल साइबर सिक्योरिटी सेंटर ऑफ एक्सीलेंस’ रखा जाएगा। यह हेल्पलाइन नम्बर 24 घंटे काम करेगा और यहां से मिलने वाली शिकायतों को सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में विश्लेषण कर उसका तत्काल समाधान किया जाएगा। इसके लिए न्यूटाउन में प्राथमिक तौर पर जगह चिन्हित की गई है। बाद में इसे साल्टलेक सेक्टर 05 में शिफ्ट कर दिया जाएगा। नवान्न (राज्य सचिवालय) सूत्रों के अनुसार प्राथमिक तौर पर इस हेल्पलाइन प्रणाली को कंप्लेंट एंड ग्रीवांस रिड्रेसल मैनेजमेंट सिस्टम (सीजीआरएमएस) नाम दिया गया है। इसके लिए गत 10 अक्टूबर को ही टेंडर जारी किया गया। जो भी कंपनियां साइबर सुरक्षा हेल्पलाइन नंबर स्थापित करने में दिलचस्पी रखती हैं, उन्हें राज्य सरकार वित्तीय मदद देगी। चुनिंदा कंपनियों को ही इसके लिए चुना जाएगा। इन कंपनियों को ही हेल्पलाइन नंबर जारी करना होगा। इसके साथ ही कॉल उठाने वाले लोगों को प्रशिक्षण और अन्य जरूरी सेवाएं मुहैया करानी होगी।
————

नरेन्द्रपुर में युवती से बलात्कार

कोलकाता
दक्षिण 24परगना जिले के नरेन्द्रपुर इलाके में युवती से बलात्कार की घटना सामने आई है। घटना बुधवार शाम की है। आरोप पड़ोस के युवक पर है। राजू नामक उक्त युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। उससे पूछताछ की जा रही है। पीडि़ता का आरोप है कि बुधवार शाम राजू घर की साफ-सफाई के लिए जबरन उसे अपने निर्माणाधीन घर में ले गया और उसके साथ ज्यादती कर डाली। पुलिस सूत्रों के अनुसार युवती की मेडिकल जांच कराई गई है। जांच की रिपोर्ट अभी तक नहीं आई है। हालांकि प्राथमिक रिपोर्ट में बलात्कार की पुष्टि हो गई है। युवती के कपड़े फॉरेन्सिक जांच के लिए भेजे गए हैं। घटना को लेकर स्थानीय लोगों में भारी गुस्सा है। लोगों ने आरोपी के लिए कड़ी सजा की मांग की है।

Home / Kolkata / साइबर वार के प्रति राज्य सरकार की अग्रिम सतर्कता

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो