scriptबंगाल विधानसभा चुनाव 2021: भाजपा उम्मीदवार कहां से ठोंक रहे ताल | Bengal Assembly Election 2021:BJP candidates contesting from here | Patrika News
कोलकाता

बंगाल विधानसभा चुनाव 2021: भाजपा उम्मीदवार कहां से ठोंक रहे ताल

भाजपा ने पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव 2021 (West Bengal Assembly Election 2021) के पांचवे, छठे, सातवें और आठवें चरण के लिए अपने उम्मीदवारों की सूची गुरुवार को जारी की। उम्मीदवारों की सूची में कलाकार, खेल व सिनेमा जगत की हस्तियां और विभिन्न पेशेवर शामिल हैं। भाजपा ने मुकुल रॉय, उनके बेटे शुभ्रांशु रॉय, राहुल सिन्हा और सांसद जगन्नाथ सरकार को उम्मीदवार बनाया है। अभिनेत्री पारनो मित्र तथा लोक गायक असीम सरकार को भी टिकट दिया गया है

कोलकाताMar 18, 2021 / 11:12 pm

Rabindra Rai

बंगाल विधानसभा चुनाव 2021: भाजपा उम्मीदवार कहां से ठोंक रहे ताल

बंगाल विधानसभा चुनाव 2021: भाजपा उम्मीदवार कहां से ठोंक रहे ताल

मुकुल रॉय कृष्णनगर उत्तर से, राहुल सिन्हा हाबरा से लड़ेंगे चुनाव
– भाजपा उम्मीदवारों की सूची: जोड़ासांको से मीना पुरोहित और विधाननगर से सव्यसाची दत्त मैदान में
– सांसद जगन्नाथ, अभिनेत्री पारनो, लोक गायक असीम सरकार, वैज्ञानिक गोवर्धन दास को भी टिकट
कोलकाता. नई दिल्ली. भाजपा ने पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के पांचवे, छठे, सातवें और आठवें चरण के लिए अपने उम्मीदवारों की सूची गुरुवार को जारी की। उम्मीदवारों की सूची में कलाकार, खेल व सिनेमा जगत की हस्तियां और विभिन्न पेशेवर शामिल हैं। भाजपा ने मुकुल रॉय, उनके बेटे शुभ्रांशु रॉय, राहुल सिन्हा और सांसद जगन्नाथ सरकार को उम्मीदवार बनाया है। अभिनेत्री पारनो मित्र तथा लोक गायक असीम सरकार को भी टिकट दिया गया है। पूर्व केंद्रीय मंत्री मुकुल रॉय को कृष्णनगर उत्तर से और उनके बेटे शुभ्रांशु को बीजपुर से उम्मीदवार बनाया है। तृणमूल कांग्रेस के पूर्व नेता रॉय रेल मंत्री भी रह चुके हैं। पूर्व प्रदेश अध्यक्ष राहुल सिन्हा हाबरा से चुनाव लड़ेंगे। पार्टी ने एक सीट अपने सहयोगी दल एजेएसयू को दी है।
जोड़ासांको से मीना देवी पुरोहित और विधाननगर से सव्यसाची दत्त को मैदान में उतारा गया है।
केंद्रीय मंत्री देवश्री चौधरी और भाजपा महासचिव अरुण सिंह ने पार्टी मुख्यालय में आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन में उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया। गत बुधवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की मौजूदगी में हुई भाजपा की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में उम्मीदवारों के नामों को अंतिम रूप दिया गया था। रानाघाट से भाजपा सांसद जगन्नाथ सरकार को पार्टी ने शांतिपुर विधानसभा सीट से प्रत्याशी बनाया है। इससे पहले भाजपा एक केंद्रीय मंत्री सहित अपने पांच सांसदों को विधानसभा चुनाव में उतार चुकी है। लोक कलाकार असीम सरकार को नदिया जिले के हरिणघाटा से पार्टी का उम्मीदवार बनाया गया है। वैज्ञानिक गोवर्धन दास को पूर्वस्थली उत्तर से टिकट गया है। प्रसिद्ध फुटबॉलर कल्याण चौबे को कोलकाता के मानिकतल्ला से, बांग्ला अभिनेत्री श्रावंती चटर्जी को बेहला पश्चिम सीट से उम्मीदवार बनाया है। कोलकाता के जिस भवानीपुर सीट से ममता चुनाव लड़ती थीं वहां से अभिनेता रूद्रनील घोष को टिकट दिया गया है।

वैशाली डालमिया को बाली से मौका
हाल में भाजपा में शामिल होने वाली तृणमूल विधायक व बीसीसीआइ के पूर्व अध्यक्ष दिवंगत जगमोहन डालमिया की बेटी वैशाली डालमिया को हावड़ा की बाली विधानसभा सीट से ही पार्टी ने टिकट दिया है। पार्टी छोडऩे वाले आसनसोल के पूर्व मेयर व विधायक जितेंद्र तिवारी को पांडवेश्वर एवं हावड़ा के पूर्व मेयर डॉ रथीन चक्रवर्ती को शिवपुर से उम्मीदवार बनाया है। भाजपा ने सात मुस्लिमों को भी टिकट दिया है जिनमें तीन महिलाएं हैं। पार्टी ने कुल 39 महिलाओं को उम्मीदवार बनाया है। दूसरी ओर, तृणमूल कांग्रेस ने 51 महिलाओं एवं 42 मुस्लिमों को इस बार टिकट दिया है।

कांग्रेस नेता शिखा को उतारा, किया इनकार
भाजपा ने कांग्रेस नेता शिखा मित्रा को चौंरगी विधानसभा क्षेत्र से उम्मीदवार बनाने की घोषणा कर डाली। उसके बाद शिखा मित्रा ने एक वीडियो संदेश जारी कर कहा कि मैं कभी भी बीजेपी का उम्मीदवार नहीं बनूंगी। यह बिल्कुल अविश्वसनीय है, यह झूठ है। इस बीच, टीएमसी के प्रवक्ता कुणाल घोष ने शिखा मित्रा से मुलाकात की है। राज्य में तृणमूल कांग्रेस पिछले 10 सालों से सत्ता में है। इस बार भाजपा और अन्य विपक्षी दल उसे कड़ी चुनौती दे रहे हैं। भाजपा ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को सत्ता से हटाने के लिए एड़ी-चोटी का जोर लगा रखा है।
भाजपा उम्मीदवारों की सूची
विधानसभा क्षेत्र उम्मीदवार
धूपगुड़ी विष्णुपद राय
मयनागुड़ी कौशिक राय
जलपाईगुड़ी सुजीत सिन्हा
रायगंज सुपैन राय
डबग्राम फूलबाड़ी शिखा चटर्जी
माल महेश बाग
नागराकाटा पुना भेंगरा
माटीगाड़ा-नक्सलबाड़ी आनंदमय बर्मन
सिलीगुड़ी शंकर घोष
फांसीदेवा दुर्गा मुर्मू
शान्तिपुर जगन्नाथ सरकार (सांसद)
राणाघाट उत्तर पार्थ सारथी चटर्जी
कृष्णगंज आशीष कुमार विश्वास (विधायक)
राणाघाट उत्तर-पूर्व असीम विश्वास
राणाघाट दक्षिण मुकुटमणि अधिकारी
चाकदह बंकिम चंद्र घोष (पूर्व विधायक)
कल्याणी एडवोकेट अंबिका राय
हरिनघाटा असीम सरकार
पानीहाटी सन्मय बंद्योपाध्याय
कमरहट्टी अनिंद्य (राजू) बनर्जी
बरानगर अभिनेत्री पोर्नो मित्र
दमदम बिमल शंकर नंदा
राजारहाट न्यूटाउन भास्कर राय
विधाननगर सब्यसाची दत्त विधायक
राजारहाट गोपालपुर शमिक भट्टाचार्य
मध्यमग्राम राजश्री राजवंशी
बारासात शंकर चटर्जी
देगंगा दीपिका चटर्जी
हाड़वा राजेन्द्र साहा
मीनाखां जयंत मण्डल
संदेशखाली भास्कर सरदार
बसीरहाट दक्षिण तारकनाथ घोष
बसीरहाट उत्तर एडवोकेट नारायण मण्डल
हिंगलगंज निमाई दास
खंडघोष विजन मण्डल
बर्दवान दक्षिण संदीप नंदी
रायना मणिक राय
जमालपुर बलराम बपारी
मॉनटेश्वर सैकत पांजा विधायक
कालना विश्वजीत कुंडू
मेमारी एडवोकेट भीष्मदेव भट्टाचार्य
बर्दवान उत्तर राधाकांत राय
चोपरा मोहम्मद शाहिन अक्तर
इस्लामपुर डॉ. सौम्य रूप मंडल
गोलपोखर गुलाम सरवार
चाकुलिया डॉ़. सचिन प्रसाद
हेमताबाद चंद्रिमा राय
कालियागंज सोमेन रॉय
रायगंज कृष्ण कल्याणी
करीमपुर समरेन्द्रनाथ घोष
तेहट्ट अशुतोष पाल
पलाशीपाड़ा विभाष चंद्र मंडल
कालीगंज अभिजीत घोष
नकाशीपाड़ा शांतनु देव
चपरा कल्याण कुमार नंदी
कृष्णनगर उत्तर मुकुल रॉय
नवद्वीप सिद्धार्थ नस्कर
कृष्णनगर दक्षिण महादेव सरकार
बनगांव दक्षिण स्वपन मजुमदार
स्वरूपनगर वृंदावन सरकार
बादुडिय़ा सुकल्याण वैद्य
हाबरा राहुल सिन्हा
अशोकनगर तनुजा चक्रवर्ती
आमडांगा जयदेव मन्ना
बीजपुर शुभ्रांशु रॉय विधायक
नैहाटी फाल्गुनी पात्रा
भाटपाड़ा पवन सिंह
जगतदल अरिंदम भट्टाचार्य विधायक
नोवापाड़ा सुनिल सिंह
बैरकपुर डॉ. चंद्रमणि शुक्ला
खड़दह शीलभद्र दत्त विधायक
दमदम उत्तर अर्चना मजूमदार
भातार महेन्द्र कोनार
पूर्वस्थली दक्षिण राजीव कुमार भौमिक
पूर्वस्थली उत्तर प्रो.गोवर्धन दास
कटवा एडवोकेट श्यामा मजूमदार
केतुग्राम मथुरा घोष अनादि
मंगलकोट राणा प्रताप गोस्वामी
आउसग्राम कलिता मांझी
गलसी तपन बागड़ी
कुशमंडी रंजीत कुमार राय
कुमारगंज मानस सरकार
तपन बुधराई टुडू
गंगारामपुर सतेन्द्र नाथ राय
हरिरामपुर नीलांजन राय
हबीबपुर जेएल मुर्मू विधायक
गाजोल चिन्मय देव बर्मन
चांचल दीपंकर राम
हरिशचंद्रपुर मोहम्मद मोदिउर गहमान
रतुआं अभिषेक सिंघानिया
फरक्का हेमंत घोष
समशेरगंज मिलन घोष
सूति कौशिक दास
जंगीपुर सुजीत दास
रघुनाथगंज गोलम मोदर्षा
सागरदिधी माफुजा खातुन
लालगोला कल्पना घोष
भगवानगोला मो. महबूब आलम
रानीनगर मसुहारा खातुन
मुर्शिदाबाद गौरी शंकर घोष
नवग्राम मोहन हलदर
कोलकाता पोर्ट अवध किशोर गुप्ता
भवानीपुर रूद्रनील घोष
बालीगंज एडवोकेट लोकनाथ चटर्जी
पांडेश्वर जितेन्द्र तिवारी विधायक
दुर्गापुर पूर्व कर्नल दीप्तांशु चौधरी
गोराई
रानीगंज डॉ. विजन मुखर्जी
जमुरिया तापश राय
आसनसोल दक्षिण अग्निमित्रा पॉल
आसनसोल उत्तर कृष्णेन्दु मुखर्जी
कुल्टी डॉ. अजय पोद्दार
बारबनी अरिजीत राय
मानिकचक गौरीचंद्र मंडल
मालदह गोपाल चंद्र साहा
इंग्लिश बाजार श्रीरुपा मित्रा
मोथाबाड़ी श्यामचंद्र घोष
सुजापुर एडवोकेट एसके जियाउद्दीन
वैष्णवनगर स्वाधीन कुमार सरकार
खरग्राम आदित्य मौलिक
बरवान अमिय कुमार दास
कांदी गौतम राय
भरतपुर ईमान कल्याण मुखर्जी
रेजीनगर अरविंद विश्वास
बेलडांगा सुमित घोष
हरिहरपाड़ा तन्मय विश्वास
नौदा अनुपम मंडल
डोमकल रुबिया खातुन
जालंगी चंदन मंडल
चौरंगी शिखा मित्रा
इंटाली प्रियंका तेब्रियाल
बेलेघाटा एडवोकेट काशीनाथ विश्वास
जोड़ासांको मीनादेवी पुरोहित
श्यामपुकुर संदीपन विश्वास
मानिकतला कल्याण चौबे
काशीपुर-बेलगछिया तरुण साहा
दुबराजपुर अनुप साहा
सूरी जगन्नाथ चट्टोपाध्याय
बोलपुर डॉ. अनिर्वान गांगुली
नानूर तारक साहा
लाभपुर विश्वजीत मंडल
सैंथिया प्रिया साहा
मयूरेश्वर श्यामापद्द मंडल
रामपुरहाट शुभाशीष चौधरी
हसन निखिल बनर्जी
नलहाटी तापस कुमार यादव
मुराराई देवाशीष राय
कूचबिहार निखिल रंजन डे
नाटाबाड़ी मिहिर गोस्वामी विधायक
अलीपुरदुआर सुमन कांजीलाल
फलाकाटा दीपक बर्मन
सोनारपुर उत्तर रंजन वैद्य
बेहला पश्चिम श्रावंती चटर्जी
बाली वैशाली डालमिया
शिवपुर डॉ. रतीन्द्रनाथ चक्रवर्ती
सप्तग्राम देवब्रत विश्वास

Home / Kolkata / बंगाल विधानसभा चुनाव 2021: भाजपा उम्मीदवार कहां से ठोंक रहे ताल

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो