scriptबंगाल: प्रथम व दूसरे चरण के पर्यवेक्षक नियुक्त | Bengal: First and second phase supervisor appointed | Patrika News
कोलकाता

बंगाल: प्रथम व दूसरे चरण के पर्यवेक्षक नियुक्त

– छह साधारण और तीन पुलिस पर्यवेक्षक हुए तैनात

कोलकाताMar 26, 2019 / 05:33 pm

Ashutosh Kumar Singh

Kolkata West Bengal

बंगाल: प्रथम व दूसरे चरण के पर्यवेक्षक नियुक्त

कोलकाता.

पश्चिम बंगाल में लोकसभा की कुल 42 सीटों के लिए सात चरणों में चुनाव हो रहे हैं। निर्वाचन आयोग ने निष्पक्ष और निर्विघ्न चुनाव कराने के उद्देश्य से पर्याप्त संख्या में साधारण, माइक्रो और पुलिस पर्यवेक्षक नियुक्त करने का निर्णय लिया है। प्रथम चरण में 11 अप्रेल को होने वाले दो संसदीय सीटों कूचबिहार और अलीपुरदुआर तथा दूसरे चरण में दार्जिलिंग, जलपाईगुड़ी और रायगंज के लिए पर्यवेक्षक नियुक्त कर दिए गए। राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) कार्यालय ने सोमवार को इसकी सूचना दी। आयोग के सूत्रों ने बताया कि ब्रजेश कुमार संत (जलपाईगुड़ी),कुंज बिहारी पांडा (दार्जिलिंग पहाड़ क्षेत्र), जयराम एन.(दार्जिलिंग समतल), अमरेन्द्र प्रसाद सिंह (रायगंज), चंद्रेश प्रकाश वर्मा (कूचबिहार), मुकेश कुमार (अलीपुरदुआर) बतौरसाधारण पर्यवेक्षक नियुक्त किए गए हैं। इसके अलावा तीन पुलिस पर्यवेक्षक विनोद कुमार (अलीपुरदुआर व कूचबिहार),अशोक कुमार दास (जलपाईगुड़ी व दार्जिलिंग) और राजेश कुमार सिंह (रायगंज) बनाए गए हैं। इनकी नियुक्ति तत्काल प्रभाव से लागू कर दिया गया है।

Home / Kolkata / बंगाल: प्रथम व दूसरे चरण के पर्यवेक्षक नियुक्त

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो