scriptनेताजी सुभाष चंद्र बोस के जयघोष से गूंजा नोवापाड़ा थाना इलाका | Birth Anniversary of Netaji Subhash Chandra Bose celebrated | Patrika News
कोलकाता

नेताजी सुभाष चंद्र बोस के जयघोष से गूंजा नोवापाड़ा थाना इलाका

नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर गुरुवार को उत्तर 24 परगना जिले के नोवापाड़ा थाना इलाका नेताजी के जयघोष से गूंज उठा।

कोलकाताJan 23, 2020 / 09:52 pm

Prabhat Kumar Gupta

नेताजी सुभाष चंद्र बोस के जयघोष से गूंजा नोवापाड़ा थाना इलाका

नेताजी सुभाष चंद्र बोस के जयघोष से गूंजा नोवापाड़ा थाना इलाका


नेताजी के जयघोष से गूंजा नोवापाड़ा
कोलकाता.
नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर गुरुवार को उत्तर 24 परगना जिले के नोवापाड़ा थाना इलाका नेताजी के जयघोष से गूंज उठा। 11 अक्टूबर 1931 को बंगीय पाटकल (जूट मिल) श्रमिकों की सभा में जाने के क्रम में गिरफ्तार कर नोवापाड़ा थाने लाए गए नेताजी की स्मृति गुरुवार को खूब झलकी। थाना प्रशासन के सौजन्य से आयोजित कार्यक्रम में स्थानीय 10 से अधिक स्कूलों के बच्चे प्रभात फेरी निकाल थाने के उस कमरे तक गए जहां नेताजी को बंदी बना कर रखा गया था।
इस अवसर पर बैरकपुर के पुलिस कमिश्नर मनोज वर्मा सहित महकमा के कई शीर्ष पुलिस अधिकारी, उत्तर बैरकपुर नगरपालिका के चेयरमैन मलय घोष, गारुलिया नगरपालिका के चेयरमैन संजय सिंह, पूर्व विधायक मंजू बोस, पूर्व फुटबालर कुमारेश भवल, विश्वसुख आश्रम के सुखानन्द ब्रह्मचारी सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
स्कूली बच्चों ने राष्ट्र प्रेम पर आधारित रंगारंग प्रस्तुति दी। इस अवसर पर पुलिस बैरक में आयोजित रक्तदान शिविर का आगाज किया गया। जिसमें थाने के सेकंड अफसर सुमित वैद्य, एसआई सुशांत पोले, एएसआई रंजन राय, पुलिस कांस्टेबल अभिजीत मंडल, समीर पैलान, सिविक वालंटियर रोहित यादव, धर्मेन्द्र साव सहित करीब ६० से अधिक लोगों ने स्वेच्छा से रक्तदान किया।

Home / Kolkata / नेताजी सुभाष चंद्र बोस के जयघोष से गूंजा नोवापाड़ा थाना इलाका

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो