scriptबीरभूम में विस्फोट, दो घरों की छत उड़ी | blast in birbhum, | Patrika News
कोलकाता

बीरभूम में विस्फोट, दो घरों की छत उड़ी

बीरभूम जिले के लाभपुर थाना क्षेत्र के पून्यग्राम इलाके में रविवार की सुबह एक परित्यक्त मकान में जोरदार विस्फोट हुआ। विस्फोट इतना तेज था कि उक्त मकान के साथ ही उसके पास निर्मित मकान की छत उड़ गई और दोनों घरों में भयावह अग लग गई।

कोलकाताMar 04, 2019 / 04:55 pm

Jyoti Dubey

Kolkata, Kolkata, West Bengal, India

बीरभूम में विस्फोट, दो घरों की छत उड़ी

– परित्यक्त मकान के अंदर से भारी मात्रा में बारूद व गैस सिलेंडर बरामद

कोलकाता. बीरभूम जिले के लाभपुर थाना क्षेत्र के पून्यग्राम इलाके में रविवार की सुबह एक परित्यक्त मकान में जोरदार विस्फोट हुआ। विस्फोट इतना तेज था कि उक्त मकान के साथ ही उसके पास निर्मित मकान की छत उड़ गई और दोनों घरों में भयावह अग लग गई। आस-पास बने अन्य घरों की दीवारों में भी दरार आ गई। विस्फोट और आग की खबर फैलते ही लाभपुर थाने की पुलिस दमकलकर्मियों के साथ घटनास्थल पर पहुंची। आग को काबू पाने के बाद पुलिस जब विस्फोट वाले मकान के अंदर पहुंची तो वहां से भारी मात्रा में बारुद और पटाखे बनाने का सामान मिला। इसके अलावा मकान के अंदर गैस सिलेंडर भी रखे हुए थे। पुलिस को संदेह है कि उक्त मकान के अंदर अवैध रूप से पटाखे बनाने का काम चल रहा था। प्राथमिक जांच के आधार पर पुलिस को संदेह है कि अंदर रखे किसी सिलेंडर के लीक होने की वजह से विस्फोट हुआ और फिर मकान में आग लग गई। घटना की जांच में जुटी पुलिस के अनुसार हादसे में किसी को शारीरिक क्षति तो नहीं पहुंची है, पर दोनों मकानों में रखे सामान पूरी तरह नष्ट हो गए हैं। उल्लेखनीय है कि परित्यक्त मकान के अंदर से उन सामानों के मिलने के बाद पुलिस ने उस घर के मालिक का पता लगाना शुरू कर दिया है। उसके अलावा इस बारे में आस-पास के लोगों से भी पूछताछ की जा रही है। गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव के सिर पर होने के दौरान इस तरह की घटना से पुलिस पर सुरक्षा व्यवस्था का दवाब बढता जा रहा है। घटना की जांच की जा रही है।

Home / Kolkata / बीरभूम में विस्फोट, दो घरों की छत उड़ी

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो