script‘पढ़ेगा इंडिया, बढ़ेगा इंडिया’ योजना के तहत प्रेम मिलन ने बांटी पाठ्य सामग्री | Books distributed on students by Perm Milan | Patrika News
कोलकाता

‘पढ़ेगा इंडिया, बढ़ेगा इंडिया’ योजना के तहत प्रेम मिलन ने बांटी पाठ्य सामग्री

शहर से दूर हुगली जिले के हरिपाल स्थित शांतिपुर भावेंद्र स्कूल में कई गणमान्य लोगों के बीच स्कूली बच्चों में तीन हजार कॉपियां, आठ सौ स्कूल बैग और पांच सौ छाता बांटे गए

कोलकाताJun 16, 2019 / 10:32 pm

Ashutosh Kumar Singh

Kolkata West benagl

‘पढ़ेगा इंडिया, बढ़ेगा इंडिया’ योजना के तहत प्रेम मिलन ने बांटी पाठ्य सामग्री

कोलकाता

कहते हैं सभ्य परिवार, सभ्य समाज, सभ्य परिवेश और सभ्य राष्ट्र के लिए शिक्षा बेहद जरूरी है, लेकिन साधन व सुविधा के अभाव में हजारों छात्र स्कूल जाने से वंचित रह जाते हैं। पढ़ेगा इंडिया तभी बढ़ेगा इंडिया के तहत ऐसे ही हजारों छात्र-छात्राओं के बीच प्रेम मिलन (कोलकाता) की ओर से रविवार को पाठ्य सामग्री बांटी गई। शहर से दूर हुगली जिले के हरिपाल स्थित शांतिपुर भावेंद्र स्कूल में कई गणमान्य लोगों के बीच स्कूली बच्चों में तीन हजार कॉपियां, आठ सौ स्कूल बैग और पांच सौ छाता बांटे गए। प्रेम मिलन के अध्यक्ष सज्जन सराफ व सचिव चंद्रकांत सराफ ने बताया कि बिरमप्रकाश सुल्तानिया, निर्मल सराफ, दामोदर मोर, पवन भगत, अजय पंसारी, विजय केडिया, पुरुषोत्तम भक्कड़ के सौजन्य से विद्यार्थियों के बीच उक्त सामग्री का वितरण किया गया। प्रेम मिलन के सचिव चंद्रकांत सराफ ने कहा जो बच्चे इतने ऊँचे मुकाम काम पर पहुंचे है वो ज्यादातर गावों के बच्चे ही होते है जो अपने जिले एवं अपने देश का नाम रोशन करते है। उन्होंने यह भी कहा की प्रकाश पारख चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा यहाँ बच्चों को खाना भी खिलाया गया। इस मौके पर प्रकाश पारख, संजय हरलालका, राजकुमार बोथरा, राजेश मोर, रोहित पारख, मोहित पारख, बिमल केडिया, रोहन रूंगटा व कैलाश केडिया समेत जानेमाने लोग बतौर अतिथि उपस्थित थे। अतिथियों ने अपने-अपने संबोधन में कहा कि बच्चे देश के भविष्य हैं और भविष्य तभी बेहतर होगा, जब यह बच्चे पढ़-लिखकर ज्ञान अर्जित करें। आयोजन को सफल बनाने में कमलकांत मोदी, ज्योति सराफ, विकाश सराफ, समर्थ सराफ, संजय अग्रवाल, प्रज्ञा सराफ, स्वाती सराफ, मनोज जायसवाल व अशोक शर्मा ने सक्रिय भूमिका निभाई।

Home / Kolkata / ‘पढ़ेगा इंडिया, बढ़ेगा इंडिया’ योजना के तहत प्रेम मिलन ने बांटी पाठ्य सामग्री

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो