script—-आंखों से आंखें चार करने दो | books was distributed to school children | Patrika News
कोलकाता

—-आंखों से आंखें चार करने दो

मिली पुस्तकें तो चेहरों पर दौड़ी मुस्कान—-34वां ज्ञान यज्ञ विद्या दान समारोह–प्रभा खेतान फाउंडेशन के सहयोग से भारत रिलीफ सोसाइटी ने बांटी बच्चों को पाठ्य पुस्तकें

कोलकाताFeb 09, 2019 / 10:34 pm

Shishir Sharan Rahi

kolkata

—-आंखों से आंखें चार करने दो

कोलकाता. ..आंखों से आंखें चार करने दो, रोको ना रोको ना हमको प्यार करने दो…गीत के साथ भारत रिलीफ सोसाइटी की ओर से प्रभा खेतान फाउंडेशन के सहयोग से शनिवार को स्कूली बच्चों को पाठ्य पुस्तकें वितरित की गई। रातू सरकार लेन के जकरिया स्ट्रीट के समीप स्थित माहेश्वरी सदन में 34वें ज्ञान यज्ञ विद्या दान समारोह के तहत करीब १५०० बच्चों को निशुल्क पाठ्य पुस्तकें दी गई। विशिष्ट अतिथि प्रहलाद राय अग्रवाल, उद्योगपति-समाजसेवी देवेंद्र जाजोदिया, बुक हेल्प विभाग के सचिव नाथुराम गुप्ता, कन्वेनर कुलदीप सोमानी, कार्यकारी सदस्य मदन बिन्नानी और महासचिव विश्वम्भर नेवर आदि की मौजूदगी में क्लास 1 से 10 तक के छात्र-छात्राओं को पाठ्य पुस्तकें दी गई। समारोह की अध्यक्षता जगदीशचंद्र मूंदड़ा ने की। समारोह का मुख्य आकर्षण मशहूर पॉप गायिका उषा उत्थुप थीं।उन्होंने समारोह में मौजूद बच्चों को संबोधित करते हुए पूरी निष्ठा-लगन और मेहनत से पढ़ाई करने पर जोर दिया। इस दौरान उषा ने जब अपने एक गीत के बोल….आंखों से आंखें चार करने दो, रोको ना रोको ना हमको प्यार करने दो…गुनगुनाए तो समारोह स्थल तालियों से गूंज उठा। कार्यक्रम को सफल बनाने में राजेंद्र सुराणा, गणेश पेरीवाल, कमल कुमार सुराणा, बृजकुमार बलदेवा, विक्रम नेवर, संजीव राठी, नथमल भीमसरिया, बागचंद मूंदड़ा, सुधा बिड़ला, संदीप शाह, संतोष कुल्थिया, कल्पना माणिक, संदीप सोमाणी, जयगोविंद इंदोरिया और जगदीशलाल गुप्ता आदि सक्रिय रहे।

Home / Kolkata / —-आंखों से आंखें चार करने दो

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो