scriptCORONA ALERT: कोरोना के डर से भागा और बन गया कारपेंटर करोड़पति | Carona ran away from fear of Corona and became a millionaire | Patrika News
कोलकाता

CORONA ALERT: कोरोना के डर से भागा और बन गया कारपेंटर करोड़पति

CORONA ALERT BENGAL: Carona ran away from fear of Corona and became a millionaireएक लॉटरी ने बदल दी केरल में कार्यरत मुर्शिदाबाद निवासी इजारुल की किस्मत, कोरोना के खौफ से केरल में काम बंद कर लौटना पड़ा था गांव
 
 

कोलकाताMar 24, 2020 / 02:51 pm

Shishir Sharan Rahi

CORONA ALERT: कोरोना के डर से भागा और बन गया कारपेंटर करोड़पति

CORONA ALERT: कोरोना के डर से भागा और बन गया कारपेंटर करोड़पति

CORONA ALERT BENGAL:कोलकाता. एक तरफ जहां पूरे विश्व में कोरोना वायरस से हडक़ंप मचा है, देश के ७५ जिलों में इसके संक्रमण रोकने के लिए लॉकडाउन की घोषणा की गई वहीं पश्चिम बंगाल के एक कारपेंटर को कोरोना के खौफ से भागने के बाद करोड़पति बनने का दिलचस्प मामला सामने आया है। ये किसी फिल्म का सीन नहीं न ही किसी टीवी सीरियल की स्क्रिप्ट, बल्कि एक सच्ची घटना है। पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले का निवासी इजारुल केरल में कारपेंटर का काम करता था। इसी बीच कोरोना के खौफ के कारण केरल में अपना काम बंद कर उसे गांव लौटना पड़ा। इस बीच एक लॉटरी ने उसकी किस्मत बदल कर
करोड़पति बना दिया। इजारुल केरल में कारपेंटर का काम करता था जहां उसे दैनिक मजदूरी कर हजार से १५०० तक मात्र मिलते थे। कोरोना के डर से वह गांव लौट आया और एक हफ्ते पहले तक गांव में रोजगार को लेकर हताश-परेशान व तनावग्रस्त था। इजारुल के घर में उसकी पत्नी, ३ बच्चों के अलावा माता-पिता हैं। एक दिन ही उसे पहले पता चला कि उसकी लॉटरी लग गई और वह करोड़पति बन गया है।
किस्मत का खेल वाकई निराला है। एक ओर कोरोना से लोग आतंकित हैं, लाखों लोगों के रोजगार पर आफत है। वहीं इस कारपेंटर के लिए यह वरदान बन गया। दरअसल कोरोना को लेकर अफरा–तफरी के बीच उसने लॉटरी का एक टिकट खरीदा था। कोरोना का खौफ इस कदर उसके दिमाग पर हावी था कि उसे यह याद ही नहीं रहा कि उसने लॉटरी का टिकट भी खरीदा है। बाद में जब उसे पता चला तो उसकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा।

Home / Kolkata / CORONA ALERT: कोरोना के डर से भागा और बन गया कारपेंटर करोड़पति

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो