scriptबैंक से 3.5 करोड़ की धोखाधड़ी, चार को सीबीआइ ने दबोचा | CBI files fraud against Rs 3.5 crore fraud | Patrika News
कोलकाता

बैंक से 3.5 करोड़ की धोखाधड़ी, चार को सीबीआइ ने दबोचा

– हावड़ा कोर्ट में पेशी- तीन दिन की सीबीआई रिमांड

कोलकाताNov 15, 2018 / 10:52 pm

Nirmal Mishra

kolkata

बैंक से 3.5 करोड़ की धोखाधड़ी, चार को सीबीआइ ने दबोचा

हावड़ा

बैंक ऑफ इंडिया की सांतरागाछी शाखा से साढ़े तीन करोड़ रुपए का ऋण लेकर फरार हुए चार आरोपियों को सीबीआइ ने गिरफ्तार कर गुरुवार को हावड़ा सीजेएम कोर्ट में पेश किया। कोर्ट ने चारों को तीन दिनों की सीबीआइ रिमांड में भेज दिया। आरोपियों के नाम मदन चंद सुराना, गौरव सुराना, सुनील चौधरी व राजेश उपाध्याय हैं। चारों को बजबज से गिरफ्तार किया गया है। इन पर हावड़ा में बनारस रोड के पते पर फर्जी कंपनी खोलकर बैंक ऑफ इंडिया की सांतरागाछी शाखा से साढ़े तीन करोड़ रुपए का ऋण लेकर डकारने के प्रयास का आरोप है। बैंक ने सीबीआइ से शिकायत की थी। जिसके आधार पर चारों को दक्षिण 24 परगना के बजबज से गुरुवार की सुबह गिरफ्तार किया गया था। कोर्ट ने चारों की जमानत अर्जी खारिज करते हुए उन्हें तीन दिन की सीबीआइ हिरासत में भेज दिया। सीबीआई इनको लेकर अपने कार्यालय चली गई। इन चारों से पूछताछ कर बैंक से लिए गए कर्ज के बारे में पता लगाएगी और उसको जब्त करने का प्रयास करेगी।
एचआईटी ब्रिज से टू वे व्यवस्था शुरू

– डीसी ट्रॉफिक व्यवस्था में जुटे रहे
हावड़ा

उत्तर हावड़ा के प्रवेश मार्ग डबसन रोड में वाहनों के दबाव को कम करने के लिए हावड़ा सिटी पुलिस के यातायात विभाग की ओर से गुरुवार की सुबह से ही टू वे व्यवस्था शुरू कर दी गई। डी सी ट्रॉफिक जफर अहमद किदवई ने बताया कि इस नई व्यवस्था के चालू होते ही सुबह से एचआईटी ब्रिज पर एक हिस्से में २७ ए ट्रॉफिक प्वाइंट से जाने के लिए बीच में रेलगार्ड लगाया गया है। पहले दिन ही डबसन रोड पर वाहनों का दबाव कम दिखा। सलकिया स्कूल रोड के रहने वाले संजय अग्रवाल ने इसके लिए पुलिस को बधाई दी। उन्होंने कहा कि डबसन रोड जाम में वाहन लेकर काफी देर फंसना पड़ता था। लेकिन अब एचआईटी ब्रिज से सीधे निकलकर घासबागान के समीप पहुंच जाएगे। वहां से डॉ अबनी दत्त रोड होते हुए सीधे पिलखाना पहुंच जाएंगे। वहां तक जाने में दो से तीन मिनट का समय लगेगा। हावड़ा के पुलिस आयुक्त तन्मय रायचौधरी ने कहा कि आम जनता को किस तरह से जाम से मुक्ति मिले इस विषय को लेकर हम इस नए फार्मूले सेफायदा पहुंचेगा तो इसका निरंतर के लिए कर दिया जाएगा।

Home / Kolkata / बैंक से 3.5 करोड़ की धोखाधड़ी, चार को सीबीआइ ने दबोचा

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो