scriptचीना मंजा से गला कटा ,,पीपीई किट पहनकर ही चिकित्सकों ने ऑपरेशन कर बचाई जान | Chirana Manja was strangled, doctors saved lives by performing PPE kit | Patrika News
कोलकाता

चीना मंजा से गला कटा ,,पीपीई किट पहनकर ही चिकित्सकों ने ऑपरेशन कर बचाई जान

पतंग उड़ाने के दौरान चाइना मंजे से एक व्यक्ति का गला में गंभीर चोट आई ।

कोलकाताApr 22, 2021 / 09:17 pm

Vanita Jharkhandi

चीना मंजा से गला कटा ,,पीपीई किट पहनकर ही चिकित्सकों ने ऑपरेशन कर बचाई जान

चीना मंजा से गला कटा ,,पीपीई किट पहनकर ही चिकित्सकों ने ऑपरेशन कर बचाई जान

चीना मंजा से गला कटा ,,पीपीई किट पहनकर ही चिकित्सकों ने ऑपरेशन कर बचाई जान
कोलकाता
पतंग उड़ाने के दौरान चाइना मंजे से एक व्यक्ति का गला में गंभीर चोट आई । उसे बचाने के लिए एक अस्पताल से दूसरे अस्पताल ले जाने पर भी किसी ने कहीं बेड नहीं होने से उसकी चिकित्सा नहीं हो पाई। इसके बाद शहर के एक बड़े अस्पताल के डॉक्टरों ने आपरेशन करने का निर्णय लिया। अनुसार बिना कोरोना की रिपोर्ट के ऑपरेशन नहीं किया जा सकता है। डॉक्टर का कहना है कि मरीज की हालत इतनी खराब थी कि और थोड़ी देर हो जाती तो उसकी मौत संभव थी।
डाक्टरों ने बिना टेस्ट के ही पीपी किट पहनकर ऑपरेशन मरीज की जान बचाई ।
सूत्रों के अनुसार रविवार की शाम को दक्षिण कोलकाता के सदन से बाइक में सवार होकर रंजन नाम के एक व्यक्ति जा रहा था। अचानक ही वह बाइक से लुढ़क पड़ा और उसकी सांस बंद होने लगी । उसने हाथ लगा कर देखा तो गले से खून बह रहा था। उसके समझ में आ गया कि चीना माझे से उसका गला बुरी तरीके से कट चुका है ।इसके बाद स्थानीय लोगों ने देखा कि तो उसे व्यक्ति उठा कर एक अस्पताल से दूसरे अस्पताल ले गए। पर कहीं बेड नहीं मिला।

इसके बाद अपोलो में मरीज़ को लाया गया। डॉक्टरों ने बिना कोविड-19 इनके जांच के ही उसका ऑपरेशन किया। उसके
गले में 17 सिलाई पड़ी। रोगी की जान बच जाने से चिकित्सक खुश है।

Home / Kolkata / चीना मंजा से गला कटा ,,पीपीई किट पहनकर ही चिकित्सकों ने ऑपरेशन कर बचाई जान

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो